अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वॉइन करने पर बोले अखिलेश, “नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की…”

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, जिनकी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी है, ने आज बिना शर्त समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर लिया। कुछ और भी लोगों ने बीजेपी छोड़कर आज समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर लिया है। कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिये।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह की पुस्तक ‘अंबेडकरवादी लोहियावादी नए कृषि कानून का सच’ का विमोचन किया। किसान आंदोलन में शामिल रहे एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी राष्ट्रीय जन संघर्ष पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा देश संकट में है। भाजपा राज में देश बुरी स्थिति में पहुंच गया है।

अखिलेश यादव ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह की पुस्तक ‘अंबेडकरवादी लोहियावादी नए कृषि कानून का सच’ का विमोचन किया। किसान आंदोलन में शामिल रहे एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी राष्ट्रीय जन संघर्ष पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर भाजपा को हराएंगे।

नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की

बुधवार को अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वॉइन करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उन्हें बधाई और शुभकामनायें देता हूं। सबसे पहले तो हमें खुशी है इस बात की कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंच करके संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी। अखिलेश ने बताया, “नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की…”

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जितने भी लोग शामिल हुये हैं, उनका एक व्यापक जनाधार है। हमारे साथ ऐसे ही लोग जुड़े हैं, जिनका दूसरी पार्टियों के काम की वजह से उनसे मोहभंग हुआ था। हमारे लिये यह खुशी की बात है कि जिन्हें समाजवादी पार्टी टिकट नहीं दे पा रही है, बीजेपी उन्हें टिकट दे रही है।

राष्ट्रवाद की परिभाषा बीजेपी हमें न पढ़ाये

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों को और मुझे भाजपा से राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं। हमारे साथ मिलिट्री स्कूल में पढ़ने वाले कई सीनियर और मित्र आज देश की सीमाओं पर खड़े हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं। क्या भाजपा की टॉप लीडरशिप बता सकती है कि उनके साथ पढ़ा हुआ कोई देश की सीमाओं पर खड़ा है।

एक्सप्रेस वे हमारे बाबा मुख्यमंत्री का डिज़ाइन नहीं था

अखिलेश यादव ने कहा, जिस सरकार ने एक्स्प्रेस वे बनाया हो, ऐयरफॉर्स के साथ टाई अप किया हो और टाई अप के तहत मिराज सुखोई हवाई जहाज़ उतरे हों एक्स्प्रेस वे पर। बताओ पत्रकारों एक्स्प्रेस वे डिज़ाइन किया जिसपे मिराज सुखोई उतरे हों और हरकुलिस उतरे हों वह सपा सरकार के थे।

हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया। एक्सप्रेस वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए डिज़ाइन बनवाया। समाजवादियों का क्लियर विजन था कि एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन उतरे। हमारी सरकार ने एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भी डिजाइन में लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी का निर्माण प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री का विमान एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर उतरा उसका डिजाइन समाजवादियों ने किया था।

समाजवादी सरकार ने अगर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को डिज़ाइन ना किया होता तो प्रधानमंत्री भी हवाई जहाज़ से उतर नहीं सकते थे उस एक्स्प्रेस वे पर। जिस एक्स्प्रेस वे पर प्रधानमंत्री उतरे वह समाजवादियों द्वारा डिज़ाइन एक्सप्रेस वे था। यह एक्सप्रेस वे हमारे बाबा मुख्यमंत्री का डिज़ाइन नहीं था। इसलिए PM को पता था जो हमारे साथ हैं डिज़ाइन उन्होंने नहीं किया है। ये कामचोरी वाले मुख्यमंत्री हैं।इसलिए उन्हें सज़ा देने के लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें पैदल पैदल चलाया था।

अखिलेश ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुये कहा कि योगी आदित्यनाथ के जीतने पर यूपी के कुछ लोगों को तकलीफ होगी तो यूपी के बाहर भी कुछ लोगों को दर्द होगा।

अखिलेश यादव ने आज समाजवादी सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार जरूरतमंद गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।

समाजवादी पार्टी पेंशन योजना पुनः शुरू

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार जरूरतमंद गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। इस योजना का लाभ एक करोड़ गरीब परिवारों तक पहुंचेगा। 2012 से 2017 तक हमने 55 लाख परिवारों को यह पेंशन दी थी।

यादव ने कहा कि पिछली बार सपा सरकार के दौरान 50 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना में 6 हजार रू0 वार्षिक का लाभ दिया जा रहा था। समाजवादी सरकार में सबसे ज्यादा बैंक खाते खुलवाए गए थे। खातों में सीधे पैसा पहुंचाया जा रहा था। प्रदेश में डायरेक्ट बेनिफिट योजना की शुरुआत भी समाजवादी सरकार ने की थी।

समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में कई योजनायें

समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। जहां गरीबों, श्रमिकों राहगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज दरों पर राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकेगी। इस योजना का लक्ष्य राज्य से भूख की समस्या को मिटाना है।

समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में कई ऐसी योजनायें होंगी, जो महिलाओं के लिये होंगी, हमारी माताओं और बहनों के लिये होंगी। हमारी 1090 की योजना हम फिर से लागू करेंगे।

भाजपा पर गाय मां का पाप

बीजेपी सरकार का एक प्रिय काम था, जानवरों को स्वस्थ रखना, खासकर गाय मां। पूरे उत्तर प्रदेश के जानवर आज भूखे हैं। आप सब किसी भी गांव चले जाइए, गाय मां भूखी हैं और जो गाय मां को भूखा रखता है, उसे पाप पड़ेगा। तो इस बार भारतीय जनता पार्टी पर गाय मां का पाप पड़ने जा रहा है। गौ माता से कुछ ज्यादा ही लगाव रहा है।

अखिलेश यादव की पूरी प्रेस कांफ्रेंस सुनने के लिये क्लिक करें…

छोटी पार्टियों और दलों को नुकसान

सबसे ज्यादा झूठे और घटिया चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इसकी शिकायत लगातार हम चुनाव आयोग से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर कमजोरी पर सपा ने कभी अपनी बात नहीं की, हमने छोटे दलों की बात की थी कि.. भाजपा ने तो पहले तैयारी कर ली, छोटे क्षेत्रीय दल जिनके पास संसाधन सीमित हैं वह कैसे करेंगे?

हर भाजपा पदाधिकारी के यहां, हर भाजपा नेता के यहां, हर भाजपा मंत्री के यहां पहले से ही स्टूडियो कैसे बन कर तैयार हो गए? सवाल यह खड़ा होता है कि भारतीय जनता पार्टी को कैसे पता चला कि आने वाले समय में डिजिटली प्रचार होना है? हम समाजवादी पार्टी के लिए नहीं कह रहे हैं। हम जहां से कनेक्ट करना चाहे हम यहीं पर बैठे बैठे कर सकते हैं।

जो छोटे क्षेत्रीय दल है वह कैसे कनेक्ट करेंगे खुद को? कैसे प्रेस वार्ता करेंगे डिजिटली ? यह जो भेदभाव हो रहा है लोकतंत्र में उसके लिए चुनाव आयोग देखें। हमने शिकायत की लेकिन अधिकारियों को नहीं हटाया गया जबकि बंगाल में चुनाव हुआ तो अधिकारियों को हटाया गया चाहे शिकायत हुई हो या नहीं भी हुई हो।

जो अधिकारी कल तक पुलिस की ड्यूटी कर रहे थे वह भाजपा में शामिल होकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन परिस्थितियों में इस बार चुनाव हो रहा है उसमें समाजवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है। हमने जिन नेताओं को पार्टी में शामिल किया है उनका व्यापक जनाधार है। गठबंधन में जो साथ आए हैं उनके साथ से लड़ाई में मजबूती आएगी। उन्होंने जनता के बीच संघर्ष किया है और काम किया है।

इसे भी पढ़ें:

अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वॉइन की, दिल्ली बीजेपी दफ्तर में ली सदस्यता

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जब भी कोई बात करती है तो आप पहले यह समझ लें कि वह झूठ बोल रही है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सबसे घटिया प्रचार बीजेपी कर रही है। समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग और पुलिस से इसकी शिकायत कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के विकास सम्बंधी विज्ञापन झूठे हैं। भाजपा सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। इसने विज्ञापन में बंगाल का ओवर ब्रिज, अमेरिका की फैक्ट्री और चीन का बीजिंग एयरपोर्ट दिखा दिया। भाजपा जनता की आंख में धूल झोंकने का काम करती है।

समाजवादी पार्टी ने जैसे ही 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की घोषणा की भाजपा घबरा गई। भाजपा ने साढ़े चार साल जनता की जेब काटी। भाजपा सरकार ने जो दुगना बिल वसूला क्या उसे वापस करेंगे?

अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वाराणसी, कुशीनगर में मुसहर जाति के गरीब लोगों को लोहिया आवास और पेंशन दी थी। ललितपुर में गरीबों को पेंशन एवं आवास दिया था। लखनऊ में पी.जी.आई. के पास और कन्नौज में सपेरों को पेंशन और लोहिया आवास दिया गया। सरकार बनने पर एक्सप्रेस-वे के किनारे सपेरा गांव भी बसाया जाएगा।  

पार्टी जहां फैसला लेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा

अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान स्वयं चुनाव लड़ने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि मेरे चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता करेगी। मैं आजमगढ़ की जनता से बात करके चुनाव लड़ने का फैसला लूंगा। पार्टी जहां फैसला लेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × three =

Related Articles

Back to top button