अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वॉइन की, दिल्ली बीजेपी दफ्तर में ली सदस्यता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सत्ताधारी दल ने बुधवार को बड़ा झटका दिया

बीते कुछ समय से मीडिया में यह चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी ज्वॉइन कर सकती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस खबर को नकार दिया था। जबकि तमाम खबरों को दरकिनार करते हुये अर्पणा यादव ने आज बीजेपी ज्वॉइन (Aparna Yadav Joined BJP) कर लिया है।

अपर्णा यादव ने आज दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दयाशंकर सिंह की मौजूदगी बीजेपी की सदस्यता ले ली। कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के समधी हरिओम यादव भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से पिछड़ा वर्ग के कई नेताओं को तोड़कर ताकत बढ़ने का संदेश दे रहे समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सत्ताधारी दल ने बुधवार को बड़ा झटका दिया है।

अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें:

मुलायम ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया जोश, कहा- ‘लाल टोपी’ से परेशान है बीजेपी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करती हूं। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अनिल बलूनी का धन्यवाद करती हूं। मैं प्रधानमंत्री जी से पहले से ही प्रभावित रहती थी, मेरे लिए सर्वप्रथम राष्ट्र है। अब मैं राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं। इसमें आप सभी का सहयोग अनिवार्य है। यही कहूंगी कि जो भी कर सकूंगी, अपनी क्षमता से करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 + eight =

Related Articles

Back to top button