Bhojpuri Film ‘हमार परिवार हमार संसार’ का पोस्ट प्रोडक्शन हुआ पूरा
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘हमार परिवार हमार संसार’ का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य थ्री स्टूडियो में पूरा हुआ.
Bhojpuri Film: पंडित ब्रदर्स फिल्म्स व रंजीत सिंह एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘हमार परिवार हमार संसार’ (Bhojpuri film Hamara Parivar Hamara Sansar) का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य थ्री स्टूडियो में पूरा हुआ.
इस फ़िल्म के निर्माता जनार्दन पांडेय (बबलू पंडित )और रंजीत सिंह है निर्देशक गौरव पटेल गुड्डू ने बताया कि यह सम्पूर्ण रूप से सुद्ध पारिवारिक सिनेमा है.
जिसमें कहानी से साथ पटकथा भी जोड़ दिया गया है कॉमेडी एक्शन से भरपूर डोज देखने को मिलेगा. इस भोजपुरी फ़िल्म (Bhojpuri Film) में संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ,गीत सुमित सिंह चद्रवंशी ,अजीत मंडल संतोष उतपति , भट् भूटानी ,व अजय विश्वकर्मा है. छायांकन डी के शर्मा , संकलन विकास पवार, मारधाड़ दिनेश यादव, नृत्य सुदामा मिंजय, साउंड डिजाइनर कृष्णा विश्वकर्मा, सह निर्माता , विनय प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सिंह ,सरोज कुमार और राकेश कुमार है. https://mediaswaraj.com/world-beauty-aishwarya-rai-pakistani-look-alike-aamna-imran-dominates-social-media/
कार्यकारी निर्माता मो फैज सद्दन व आशिष अग्रवाल है ड्रेस डिजायनर भावना पांडेय और नीरज मौर्या, प्रोडक्शन कंट्रोललर मुकेश तिवारी, रितेश पांडेय, पास्य संगीत असलम शुर्ति, प्रोमो विकास पवार ,पी आर ओ , रामचंद्र यादव , रितिक कौशिक , बृजेश जायसवाल है डिजायनर नारशु ,अभिराज तिवारी इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, गुंजन सिंह (gunjan singh upcoming movie) , काजल यादव , रंजीत सिंह, संतोष श्रीवास्तव ,अनूप अरोरा , संजय वर्मा , सी पी भट्ट , माधव राय , कोमल झा , विद्या सिंह ,प्रिया वर्मा ,अंजलि ,रागनी यादव , पूनम , पूजा , सुमन दुबे , डमरू , सरोज कुमार, अशोक कुसवाह , ओमप्रकाश सिंह , मो फैज सद्दन , बाल कलाकार तनु पांडेय रितेश पांडेय , कुशाग्र पांडेय , आइटम सांग्स प्रमिला घोष सहायक निर्देशक, जीतू सिंह और अन्य कलाकार नज़र आएंगे इस फ़िल्म का फ़ास्ट लुक और ट्रेलर बहुत जल्द आप सभी के बीच लांच किया जाएगा.