विश्व सुंदरी Aishwarya Rai की हमशक्ल बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, यूजर्स बोले-सलमान..

World Beauty Aishwarya Rai look Alike: इस बीच ऐश्वर्या राय की हमशक्ल सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. उनकी खूबसूरती देख लोग उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन समझ रहे हैं.

World Beauty Aishwarya Rai look Alike: अगर दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री की बात करें तो आपके दिमाग में सबसे पहले किसका नाम आता है. ऐश्वर्या राय ?, इनकी खूबसूरती का दीवान पूरा विश्व है. इस बीच विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (World Beauty Aishwarya Rai) की हमशक्ल सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. उनकी खूबसूरती देख लोग उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन समझ रहे हैं.

आखिर कौन है ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल (फोटोः इंस्टाग्राम)

लोगों के जेहन में यह जरूर आ रहा है कि आखिर कौन है विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की हमशक्ल जो इंटरनेट का पार बढ़ा दी हैं. ऐश की हमशक्ल का नाम आमना इमरान है. यह खूबसूरत बाला पड़ोसी देश पाकिस्तान की रहने वाली हैं. अक्सर सेलिब्रिटीज के हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस बार बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय की हमशक्ल (Aishwarya Rai humshakal) आमना इमरान सोशल मीडिया पर आयी हुई हैं. आमना को देख लोग उन्हें एश्वर्या की कार्बन कापी बोल रहे हैं. अक्सर आमना अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती है. आमना को देख लोग हैरत में पड़े हुए हैं.

लोग कर रहें रिएक्शन

यह पहली मर्तबा नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी की हमशक्ल सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. इससे पहले कई सेलिब्रिटी के हमशक्ल इंटरनेट पर छाए रहें. कुछ दिन पहले श्रीदेवी की हमशक्ल ट्रेंड में रही. इस बार एश्वर्या की हमशक्ल ट्रेंडिग क्वीन बनी हुई हैं. आमना इमरान की फोटोज और वीडियोज देख लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. https://mediaswaraj.com/film-83-kapil-dev-charges-ranveer-singh-latest-movie/ एक यूजन ने कहा कि आप हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी हो. एक ने लिखा सलमान भाई अब कुंवारा नहीं रहेगा ऐश्वर्या मिल गई. वहीं आपको बताते चलें कि आमना इमरान के फैन्स फॉलोइंग लाखों में है. यह इन दिनों सेलिब्रिटी बन गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

10 + eight =

Related Articles

Back to top button