गन्ने की खेती में महिलाओं के रोजगार सृजन का प्रशिक्षण
गन्ना विकास परिषद् बेलराया एवं चीनी मिल बेलराया के संयुक्त त्वाधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत गन्ने की खेती में महिलाओं के रोजगार सृजन के उद्देश्य से गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्राम सिंगाही एवं घनश्याम पुरवा में प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें योजना के उद्देश्य, गन्ने के एक अंकुर अथवा एक आँख के टुकड़ों से नर्सरी तैयार करने की विधि, उसकी विपणन प्रक्रिया ,उससे होने वाले लाभ आदि की प्रारम्भिक जानकारी दी गई।
ग्राम सिंगहा एवं घनश्याम पुरवा में 11-11महिला समूह की सदस्यों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया । प्रशिक्षण प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बेलराया श्री सुशील कुमार गोंड, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय,टिश्यू कल्चर लैब के तकनीकी सहायक द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के समय सी डी आई निर्मल कुमार,सम्बन्धित गन्ना पर्यवेक्षक अशोक सिंह, रवि प्रकाश दीक्षित सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं अन्य गन्ना किसान उपस्थित रहे।