बंगाल में चुनावी बिगुल फूंकने जल्द आएंगे ओवैसी

नई दिल्ली: बंगाल में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही यहां दौरे पर आने वाले हैं. ओवैसी ने शनिवार को बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. बैठक में 30 फीसद मुस्लिम आबादी वाले इस राज्य में पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में शामिल लोगों का कहना है कि ओवैसी जल्द ही बंगाल में जनसभा करके चुनावी बिगुल फूंकने वाले हैं.

हैदराबाद के अब बगांल में AIMIM गढा रही नजर

दरअसल हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीमांचल के पांच सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित ओवैसी की नजर अब बंगाल में भी मुस्लिम बहुल सीटों पर है. बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम का वक्त बचा है.

बंगाल में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही AIMIM महत्वपूर्ण सीटों पर ही फोकस करेगी. माना जा रहा है कि ओवैसी की AIMIM मुस्लिम बहुल जैसे मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कुछ अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य में मुस्लिम समुदाय 120 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

CAA प्रदर्शन के दौरान सक्रिय थी AIMIM

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, ओवैसी ने बंगाल के कुछ क्षेत्रों में संगठन की मजबूती को लेकर यहां अपने पार्टी के नेताओं से फीडबैक मांगा है. दरअसल AIMIM बंगाल में ऐंटी CAANRC प्रदर्शन के दौरान भी काफी सक्रिय रही थी. पार्टी के कई गुट हैं जिन्हें पहले साथ में आना होगा. सूत्र ने कहा, असद साब हैदराबाद के अपने विश्वसनीय लोगों के साथ रणनीतिक रूप से जल्द यहां का दौरा करेंगे. बताया गया कि ओवैसी ने हाल में हैदराबाद में जो बैठक की उसमें बंगाल के सभी 23 जिलों से नेता शामिल थे.

TMC का ओवैसी पर कटाक्ष

इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मुल्ला ने कहा, ‘बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि कौन उनके सच्चे फिक्रमंद हैं और कौन सिर्फ भाजपा का एजेंडा चलाने के लिए इसका दिखावा कर रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी की बदौलत यहां फिलहाल सब शांत है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − 6 =

Related Articles

Back to top button