उत्तरकाशी 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के उत्तरकाशी ट्रेनिंग कैम्प द्रोपदी के डांडा 2 पर एवलांच की दुर्घटना में दबे 29 प्रशिक्षकों ओर प्रशिक्षुओं में से 26 के शव बरामद कर लिये गए हैं।। शेष तीन की तलाश जार हैं। 4 शव को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पहले हर्षिल ले जाया गया जहां से सड़क मार्ग से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया।
अस्पताल में चारों पर्वतारोहियों के शवों का पोस्टमार्टम कर विधायक सुरेश चौहान, गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्रसिंह बिष्ट, सभासदों, जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व परिजनों के साथ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान द्वारा विधिवत श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा श द गार्ड ऑफ भी दिया गया।

गार्ड ऑफ ऑनर

इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन ने शवों को घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था दे है।। आज पर्वतारोही सविता कंसवाल, नोमी रावत, हिमाचल प्रदेश के शिवम कैंथोला, कुमायूँ के अजय बिष्ट के शव पॉय7 को सौंप दिए गए ।
राहत एवं बचाव कार्य मे NIM के कुशल पर्वतारोही, भारतीय सेना, वायु सेना, ITBP,
High Altitude Warfare School के प्रशिक्षक, SDRF, के साथ जिला आपदा प्रबंधन के लोग शामिल हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

20 + 15 =

Related Articles

Back to top button