यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अपर्णा यादव ने लिया मुलायम सिंह का आशीर्वाद

तस्वीर में अपर्णा अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेते हुए नजर रहीं हैं. दिल्ली में बुधवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने वाली अपर्णा बिष्ट यादव गुरूवार रात लखनऊ आयी.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) की वोटिंग से पहले ही बीजेपी बीजेपी में शामिल वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अपर्णा अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेते हुए नजर रहीं हैं. दिल्ली में बुधवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने वाली अपर्णा बिष्ट यादव गुरूवार रात लखनऊ आयी. घर आते ही अपर्णा ने शुक्रवार की सुबह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद लिया.

https://twitter.com/aparnabisht7/status/1484381298299125762?s=20

अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेने के बाद ट्वीट किया. भाजपा में जगह पाने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा ने यह ट्वीट किया कि बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर ‘पिताजी/नेताजी’ का आशीर्वाद लिया।

गुरुवार को अपर्णा बिष्ट यादव रात में नई दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ पहुंची। एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी उनका खूब जोरदार स्वागत किया। बाहर खड़े उनके समर्थक बाजे के साथ तैयार थे और उनके आने पर जमकर फूलों की बारिश की। इसके बाद भांगड़ा तथा अन्य नृत्यों पर इनके समर्थक काफी देर तक झूमते रहे। एयरपोर्ट से घर आने के रास्तों पर भी जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

आपको बताते चलें कि साल 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी से पराजय का सामना कर चुकी हैं. अपर्णा यादव के बीजेपी दल में शामिल होने से पार्टी को सपा के आंतरिक मतभेदों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने का एक नया मुद्दा मिल गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 + 2 =

Related Articles

Back to top button