के एम नटराजन नहीं रहे
एक समग्र विचारक, चिंतक, लेखक, कार्यकर्ता और शुद्धात्मा
के एम नटराजन जी को कोविड ने निगल लिया.
वे हमेशा के लिये मर्त्य देह छोड बिदा हुवे.
उनकी उम्र 89 साल थी,पर वे बहुत ही नियमित जीवन शैली के धनी थे.
भूदान से लगाकर आज तक वे सक्रिय थे.
संगठन, खादी निर्माण व विक्री, किताबे छपवाना और बेचना भी बहुत ही कुशलता से कराते थे.
वे तामिळनाडू की चार पीढ़ियों सम्हाले हुवे थे.