लखनऊ में 24 घंटों में तय होगा कोरोना वैक्सीन देने का शेड्यूल, वि‍भाग के अनुसार होगा प्रशिक्षण

राजधानी के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए प्रशिक्षण दिलाने का शेड्यूल अगले 24 घंटे में तय कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रशिक्षण कई चरणों में दिया जाएगा। नेशनल लेवल की ट्रेनिंग अभी हो रही है। उसके बाद स्टेट लेवल फिर मंडल लेवल, जिला लेवल और उसके बाद तहसील व ब्लॉक लेवल पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न अस्पतालों व ब्लाक स्तर पर सीएचसी पीएचसी के कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कुछ पार्ट ऑनलाइन व ज्यादातर ऑफलाइन(फिजिकल) तरीके से होगा। प्रशिक्षण कई चरणों में दिया जाएगा। सबसे पहले ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो अन्य को बाद में ट्रेनिंग देंगे। इस प्रशिक्षण में जिला रोग प्रतिरक्षण अधिकारी का रोल सबसे अहम होगा। वह जिले भर में होने वाले वैक्सीनेशन की निगरानी रखेंगे। कोविड वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों में वैक्सीन लगाकर इसका ट्रायल किया जाएगा। प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। इसके बाद उसके अंदर एंटीबॉडी डेवलप होने का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही कोविड-19 लगाने तक का शेड्यूल तय कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी वैक्सीन लगाए जाने की कोई तारीख तय नहीं हुई है।
स्वास्थ्य निदेशालय से तारीख तय होने के साथ ही साथ वैक्सीन लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इसमें वैक्सीन लगाने के दौरान क्या क्या सावधानियां बरती जानी है व किस-किसको लगाई जा सकती है। इन सब का पूरा ब्यौरा होगा।

Related Articles

Back to top button