केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी पत्रकार को दिया धक्का, मीडिया को दी गाली

अजय मिश्रा टेनी को आज दिल्ली तलब किया गया है। बुधवार शाम चार बजे वो लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, यहां वह पत्रकारों पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक समाचार चैनल के पत्रकार ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से जब बेटे आशीष को लेकर सवाल पूछा तो वह बुरी तरह से नाराज हो गए।

अजय मिश्र टेनी ने दी मीडिया को गाली

सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी हिंसा में घिरे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का पत्रकारों को गाली गलौज करने और उनके साथ धक्का मुक्की करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, टेनी लखीमपुर स्थित मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां गृह राज्य मंत्री से एक टीवी चैनल के पत्रकार ने एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर सवाल कर लिया. इसके बाद मंत्री जी भड़क उठे और पत्रकार के साथ अभद्रता की. साथ ही मीडिया को गाली गलौज तक कर दिया. खबरों के अनुसार, कल भी टेनी ने कुछ मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की थी. साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहा था.

देखें वीडियो

https://twitter.com/newstrackmedia/status/1471058656347127808

अजय मिश्रा टेनी को आज दिल्ली तलब किया गया है। बुधवार शाम चार बजे वो लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, यहां वह पत्रकारों पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक समाचार चैनल के पत्रकार ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से जब बेटे आशीष को लेकर सवाल पूछा तो वह बुरी तरह से नाराज हो गए।

अजय मिश्रा, पत्रकार से बोले कि क्या बात है, पत्रकार ने जब फिर सवाल दोहराया तो गुस्साते हुए बोले बेवकूफी के सवाल मत करो, दिमाग खराब है क्या बे, लोगों ने उनको समझाने की कोशिश की तो वह पास में एक खड़े एक और पत्रकार का मोबाइल पकड़कर गुस्साते हुए बोले, बंद करो इसे।

https://twitter.com/Abhinav_Pan/status/1471059862305923074

एक अन्य वीडियो में वह पत्रकार पर झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि तुम ही मीडिया वालों के चलते आज एक निर्दोष आदमी जेल में बंद है। जब नाराजगी जाहिर करते आगे बढ़ रहे थे तभी पत्रकार ने कुछ और सवाल दाग दिए, जिससे मंत्री अपना आपा खो बैठे और पत्रकार की तरफ मारने के लिए झपटे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया।

यह सारी घटना वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने अपने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जोकि सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गए।

इसे भी पढ़ें:

केंद्रीय मंत्री टेनी को अब हटाएंगे मोदी?

अजय मिश्रा के इस्तीफा को लेकर आज सदन में भी जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि लखीमपुर खीरी मामले पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह अदालत के विचाराधीन है।

चर्चा सुनें :

बताते चलें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना को एक ‘‘सोची-समझी साजिश’’ करार देने के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं और वह केंद्रीय मंत्री मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

इसे भी देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × three =

Related Articles

Back to top button