पहलगाम नरसंहार पर कांग्रेस की मॉंग ”त्रिस्तरीय सुरक्षा में चूकों की निष्पक्ष जांच हो”

पीएम मोदी, 'आतंकियों को कल्पना से कठोर सजा मिलेगी'

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और 20 से अधिक घायलों की इस क्रूरतम वारदात पर कांग्रेस कार्यसमिति ने त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में घोर चूकों की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की है।

पार्टी ने प्रधानमंत्री से आज ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस घटना की व्यापक जांच कराने एवं अमरनाथ यात्रा व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिकों की सुरक्षा के ठोस उपाय तुरंत लागू करने का आग्रह किया है।

पहलगाम अटैक पर बिहार में बोले पीएम मोदी, ‘आतंकियों को कल्पना से कठोर सजा मिलेगी’

PM Narendra Modi ने Bihar के Madhubani में कहा कि पहलगाम हमले में शामिल हमलावर और साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा. उनकी पहचान कर उन्हें दंडित किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे देश की एकता पर कायरतापूर्ण प्रहार करार देते हुए सरकार से “पूरी ताकत लगा देने” की अपील की और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया  ।

अन्य दलों की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा सोशल मीडिया विज्ञापन में इस त्रासदी का राजनीतिककरण करने की निंदा की और कहा कि उनके कट्टर समर्थक भी किसी प्रकार की “राजनीतिक सियासत” बर्दाश्त नहीं करेंगे  ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में स्व शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही .

उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस कायराना हमला अत्यंत शर्मनाक बताया और दोषियों को छोड़े न जाने की कसम खाई, जबकि उत्तर प्रदेश के विधायक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया   ।

ये तो सिद्ध हो गया कि आतंकवाद का धर्म होता है…

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा ये कोई मामूली घटना नहीं है. ये नेता लोग कहते रहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इस घटना ने प्रमाणित कर दिया है. किसी धर्मविशेष का होने के कारण उनको मार दिया गया. कपड़े उतरवाकर उनका खतना देखा फिर गोली मारी. ये तो सिद्ध हो गया कि आतंकवाद का धर्म होता है.”

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने भी आतंकियों को घोर निंदा की है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × 1 =

Related Articles

Back to top button