संत राम का ठीहा : कण – कण में भगवान
सरकार को होली के पहले से कोरोना मालूम था, बताया नहीं
![](https://mediaswaraj.com/wp-content/uploads/2020/05/D9925C58-3262-4EFC-8843-4B32DD1A41B9-300x169.png)
बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी अपनी निराली स्टाइल में सड़क और फुटपाथ पर आम लोगों से मिलकर उनके मन की बात टटोलते रहते हैं. पिछले दिनों उनकी मुलाक़ात राजधानी लखनऊ में सत्ता के केंद्र समझे जाने विक्रमादित्य मार्ग पर एक दार्शनिक रिक्शा चालक संत राम ६७ वर्ष और उनके मित्र मिश्री लाल ८० वर्ष से हुई थी. हर हाल में खुश रहने का इनका स्वभाव है और ईश्वर में अद्भुत अटूट निष्ठा. साथ में यह सारी दुनियादारी भी जानते हैं. इनका कहना है की सरकार को पहले से कोरोना वायरस के आने की जानकारी थी और चाहते तो होली से पहले ही लोगों को अपने अपने ठिकाने भेज देते तो इतनी मुसीबत न झेलनी पड़ती.