जेपी-लोहिया की विरासत को मजबूती देता किसान आंदोलन

डॉ. लोहिया के नारों को अमली जामा पहनाता संयुक्त किसान मोर्चा

युवा अवस्था में विदेश में पढ़ाई करते हुए जेपी और लोहिया, दोनों लेनिन के नेतृत्व में हुई रूसी क्रांति से प्रभावित थे तथा मार्क्सवादी विचार को मानते थे लेकिन बाद में यूरोप के समाजवादी पार्टियों, लेबर पार्टियों के नजदीकी संपर्क में रहने के चलते बहुदलीय प्रणाली तथा लोकतंत्र को लेकर दोनों ने रूस के कम्युनिस्ट शासकों से तमाम सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.

डॉ. सुनीलम

आज समाजवादी चिंतक, प्रखर सांसद, सप्तक्रांति विचार को प्रतिपादित करने वाले, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गद्दी को झकझोर देने वाले डॉ.राम मनोहर लोहिया की 54 वीं पुण्यतिथि है.

कल 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119वीं जयंती थी. जेपी और लोहिया दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. दोनों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर योगदान किया. दोनों ही लाहौर की जेल में कैद रहे.

अंग्रेजों ने उन्हें लाहौर की उसी काल कोठरी में रखा था, जहां शहीद भगत सिंह को रखे जाने के बाद फांसी दी गई थी. दोनों ही गांधीजी के अत्यधिक नजदीक थे. जेपी की पत्नी प्रभाजी ने जो लंबा समय गाँधीजी के आश्रम में बिताया था इसलिए गांधी जी जेपी को दामाद की तरह का सम्मान देते थे.

दोनो समाजवादी नेताओं को गांधीजी के हस्तक्षेप के बाद रिहा किया गया. जबकि सभी कांग्रेसियों को पहले ही अंग्रेजों ने छोड़ दिया था. दोनों ने अन्य समाजवादियों के साथ मिलकर नासिक जेल में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के गठन की योजना बनाई थी तथा 100 समाजवादियों ने मिलकर 17 मई 1934 को पटना के अंजुमन इस्लामिया भवन में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था, जिसके संगठन मंत्री जे पी बनाए गए थे.

युवा अवस्था में विदेश में पढ़ाई करते हुए दोनों लेनिन के नेतृत्व में हुई रूसी क्रांति से प्रभावित थे तथा मार्क्सवादी विचार को मानते थे लेकिन बाद में यूरोप के समाजवादी पार्टियों, लेबर पार्टियों के नजदीकी संपर्क में रहने के चलते बहुदलीय प्रणाली तथा लोकतंत्र को लेकर दोनों ने रूस के कम्युनिस्ट शासकों से तमाम सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.

आजादी के आंदोलन के दौरान दोनों समाजवादी नेताओं का अहिंसा के प्रति अत्यधिक आग्रह नहीं था. जेपी ने आज़ाद दस्ता बनाया था तथा डॉ लोहिया तमाम भूमिगत कार्यवाहियों में शामिल हुए थे.

आजादी के आंदोलन के दौरान दोनों समाजवादी नेताओं का अहिंसा के प्रति अत्यधिक आग्रह नहीं था. जेपी ने आज़ाद दस्ता बनाया था तथा डॉ लोहिया तमाम भूमिगत कार्यवाहियों में शामिल हुए थे.

नेपाल में राणा शाही के खिलाफ भी हिंसात्मक कार्यवाहियां की गयी थीं लेकिन गांधीजी के प्रभाव में आने से दोनों आग्रही अहिंसावादी हो गए थे. दोनों का गांधीजी के साथ अटूट रिश्ता रहा लेकिन दोनों ही गांधी जी के साथ निजी मुलाकातों में तथा कांग्रेस कार्यसमिति और सम्मेलनों में गांधीजी के प्रस्ताव पर तमाम सवाल उठाते रहे परंतु अंततः हर मुद्दे पर गांधी जी के साथ रहे.

दोनों ने देश के विभाजन का विरोध किया था तथा दोनों ही गांधीजी के हिंदू मुसलमानों के बीच शांति और सद्भाव कायम करने के प्रयास में शामिल रहे. दोनों समाजवादी नेताओं की किसान और गांव की भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर लगभग एक ही समझ थी. दोनों चौखंबा राज तथा सशक्त पंचायत व्यवस्था के पक्षधर थे.

आजादी के पहले जब लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया तब सहजानंद जी के साथ जेपी और लोहिया दोनों ही मौजूद थे. दोनों ही नेताओं ने जमींदारी प्रथा के विरोध में तथा किसानों की कर्जा मुक्ति के लिए काम किया, जिस तरह औद्योगिक वस्तुओं के मूल्य तय किए जाते हैं उसी तरह किसानों को भी मूल्य मिले, यह सवाल वे आजादी के पहले और बाद में भी उठाते रहे.

दोनों ही नेताओं ने जनता के बीच जागरूकता पैदा कर लोक शक्ति निर्माण करने को तथा विकेंद्रीकृत समाजवादी व्यवस्था कायम करने को अपने जीवन का उद्देश्य माना.

कल जेपी की जयंती के अवसर पर जब बिहार आंदोलन की बात दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों में सुन रहा था तथा लेखों में पढ़ रहा था तब मुझे बार-बार यह लग रहा था जैसे संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा वर्तमान किसान आंदोलन बिहार आंदोलन को दोहरा रहा है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया ने सप्त क्रांति के विचार को प्रतिपादित करते हुए कहा था कि दुनिया में सात किस्म के अन्याय लगातार चलते हैं, जिनको समाज में सतत रूप से चुनौती दी जाती है. हमारा लक्ष्य इनके साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होना चाहिए.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन ने यही किया है. उसने लगातार कारपोरेटीकरण और बाजारीकरण से पैदा हो रही विषमता को चुनौती दी है. किसान आंदोलन ने सभी जातियों और धर्मों को जोड़कर जाति और धर्म की संकीर्णताओं से समाज को ऊपर उठाने का प्रयास किया है. किसान आंदोलन में नर-नारी समता का भाव स्पष्ट दिखलाई पड़ता है. संयुक्त किसान मोर्चा सुनियोजित तौर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.

डॉ. लोहिया ने समाज में हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण सत्याग्रह के सिद्धांत को शामिल किया था. आज इस सिद्धांत का प्रयोग किसान आंदोलन बेहतरीन तरीके से कर रहा है. ”हमला चाहे जैसा होगा, हाथ हमारा नहीं उठेगा”, ”मारेंगे भी नहीं, मानेंगे भी नहीं”, जैसे समाजवादी नारों को अमलीजामा पहनाने का काम किसान आंदोलन कर रहा है.

जेपी और लोहिया दोनों ने अपने जीवन काल में राजनीति की दिशा बदलने में कामयाबी हासिल की थी. दोनों ने सरकारें भी बदली लेकिन वे सरकार के माध्यम से होने वाले परिवर्तन की सीमाओं को भी भली-भांति पहचानते थे. दोनों ने ही राजनीति में नैतिकता को उच्च स्थान दिया था.

गांधी के बाद आज लोहिया ही सबसे ज्यादा प्रासंगिक हैं

आज किसान आंदोलन जब 320 दिन पूरे कर रहा है, तब उसकी सबसे बड़ी शक्ति उसका नैतिक बल ही है. गांधी-लोहिया-जयप्रकाश की संकल्पशक्ति और वैचारिक स्पष्टता के साथ आंदोलन जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसमें जीत मिलना तो तय ही है परंतु उसे आजादी के आंदोलन जेपी का लोकतंत्र बहाली आंदोलन तथा देश के तमाम आंदोलनों से सबक लेने की जरूरत है ताकि उन गलतियों को दोहराया न जाए, जिनके चलते आजादी तो मिली परंतु आजादी के आंदोलन के उद्देश्य पूरे नहीं हो सके तथा समाजवादियों को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री तक के पद तो मिले लेकिन समाजवादी व्यवस्था कायम नहीं हो सकी.

दोनों समाजवादी नेताओं की निडरता और संकल्प शक्ति के साथ-साथ सत्ता के उपयोग की समझ और संपत्ति के प्रति अपरिग्रह के भाव से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. जेपी और लोहिया दोनों ही, सरकारें बदलने के तौर तरीकों की सीख भी देते हैं.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण – की श्रद्धांजलि सभा में डाकू! नहीं, बागी!!

फिलहाल किसान आंदोलन वैचारिक आधार, कारपोरेट विरोधी, सांप्रदायिक कट्टरता के खिलाफ तो है ही किसान आंदोलन 3 किसान विरोधी कानून रद्द कराने, बिजली संशोधन बिल वापस कराने तथा एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी से बढ़कर लोकतंत्र, संविधान और देश बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जेपी और लोहिया ने जीवन भर इस लड़ाई को लड़ने का काम किया था.

संयुक्त किसान मोर्चे ने आज स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी चिंतक को याद किया, जिन्होंने कहा था, सड़कें सूनी हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी और जिंदा कौमें पांच साल इंतज़ार नहीं करती. दोनों नारों को अमली जामा पहनाने का काम संयुक्त किसान मोर्चा शिद्दत से कर रहा है.

(लेखक किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × 2 =

Related Articles

Back to top button