धूमकेतु नीयोवाइज़ : अंतरिक्ष में आतिशबाज़ी

पंकज प्रसून ,वरिष्ठ पत्रकार

पंकज प्रसून

 जुलाई से मध्य अगस्त तक सप्त ऋषि मंडल के पास  धरती के उत्तरी गोलार्ध में धूमकेतु नीयोवाइज़ नज़र आता रहेगा। पांच किलोमीटर लंबा यह धूमकेतु अपनी पूंछ लहराते हुए नंगी आंखों से भी दिखायी देगा।पिछले सप्ताह वह बुध ग्रह के पास से गुजरा, जिससे वह सूरज के कुछ नजदीक आ गया और उसकी सतह पर मौजूद गैस और धूल जल गये। उसके  केंद्र में जो कालिख है वह 4.6 खरब वर्ष पुरानी है। यानी  जब हमारे सौरमंडल का जन्म हुआ था।अब यह धूमकेतु धरती की ओर आ रहा है।22-23 जुलाई को यह धरती के काफ़ी नज़दीक पहुंच जायेगा और शाम में उत्तर पश्चिम क्षितिज पर देखा जायेगा। नासा के प्रमुख वैज्ञानिक जो मैसीओरो के अनुसार यह धूमकेतु दुबारा सात हजार साल बाद नज़र आयेगा। 

इस वर्ष ऐटलस और स्वान नामक दो धूमकेतु भी धरती के नजदीक पहुंचे थे लेकिन नीयोवाइज़ के जैसे चमकने से पहले वे टूट गये थे।इसलिये अगले बीस दिनों तक इस धूमकेतु को देखने के मज़े लें । जीवन में ऐसा नज़ारा देखने को नहीं मिलेगा।

आसमान में आतिशबाजी चित्र साभार

Pankaj Prasoon , cipraindia@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − seventeen =

Related Articles

Back to top button