रेलवे के निजीकरण के खिलाफ यूनियन का प्रदर्शन

नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) के आह्वान पर सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण के विरोध में वीरवार दोपहर बाद शहर में बाइक यात्रा निकाली गई।

एनआरएमयू पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार धीरे-धीरे रेलवे के निजीकरण की तरफ अग्रसर हो रही है।

इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल सरकार 150 स्टेशन और 150 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने की बात कह रही है।

इसके बाद धीरे-धीरे पूरी रेलवे को ही निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा।

सरकार के इस फैसले के रोष स्वरूप 19 सितंबर तक जन जागरण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।

इसी के तहत वीरवार को बाइक जुलूस यात्रा निकाली गई है ताकि रेलवे के निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया।

कर्मियों ने बताया कि शनिवार को कर्मचारी कैंडल मार्च निकालेंगे और 19 सितंबर को सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम करते हुए रोष प्रकट करेंगे।

यूनियन रेलवे का निजीकरण किसी भी हालत में नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × 2 =

Related Articles

Back to top button