बिपिन रावत  के बाद कौन बनेगा भारत का अगला CDS, जानें यहां

देश के पहले CDS बिपिन रावत के मौत के बाद नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति को लेकर इन दिनों अटकलें तेज हो गई हैं।

देश के पहले CDS (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत की पिछले महीने हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति को लेकर इन दिनों अटकलें तेज हो गई है। नए CDS की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नया सीडीएस बनाया जा सकता है।

कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने शेष

जबकि वहीं मनोज मुकुंद नरवणे का कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने का समय है। इस बीच कयास लगाए जा रहा है  कि नए सीडीएस की नियुक्त का ऐलान अप्रैल में हो सकता है। बता दें कि  सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल तक है। सरकार कार्यकाल पूरा होने से पूर्व उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है। अभी वह वरिष्ठत जनरल हैं तथा वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

सरकार के पास हैं ये विकल्प

खबरों की माने तो सरकार के पास विकल्प है। सेवारत जनरल और उसके समकक्ष अधिकारी को सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। जिसमें नौसेना एवं वायुसेना के प्रमुख भी आते हैं। लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल जो जनरल पद पर प्रोन्नत होने की पूरी क्षमताएं रखता हो, उसे भी सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। मतलब साफ है कि अभी सरकार के पास अनेक विकल्प हैं, लेकिन इस समय जरनल नरवणे की नियुक्ति की संभावनाएं  सबसे ज्यादा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × five =

Related Articles

Back to top button