छठ पर यूं सजा नेपाली कस्बा बीरगंज
त्योहारों पर अंब्रेला स्टाइल में लाइटिंग से जगमग होता है नेपाल का हर शहर
बीरगंज ही नहीं, काठमांडू, पोखरा और दांग जैसे नेपाली शहरों को भी कुछ इसी अंदाज में सजाया गया है. नेपाल में त्योहारों पर अंब्रेला स्टाइल की लाइटिंग के साथ यहां के शहरों को सजाने का फैशन है.