Corona new patients in UP: यूपी में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले हजारों नए मरीज

यूपी में कोरोना विस्फोटः यूपी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 19 हजार 265 सैंपल लिए गए थे

Corona new patients in UP: यूपी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 19 हजार 265 सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 4228 सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं. अब कुल मिलाकर यूपी में कोरोना के 12327 नए मरीज (Corona new patients in UP) हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में 537 नए केस मिले हैं.

24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से एक की मौत हुई है. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना वायरस को देखते हुए नए नियम लागू किए गए हैं. फिलहाल अब तक यूपी के 10 जिलों में ओमिक्रोन के 34 मरीज मिल चुके हैं. अगर वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो 11 सौ से अधिक एक्टिव केस है. जबकि शुक्रवार को 537 संक्रमित नए मरीज (corona cases in lucknow in last 24 hours today) और मिले.  

सबसे ज्यादा केस अलीगंज व चिनहट में पाए गए है. इन दोनों जगहों पर 118 व 80 मरीज मिले हैं. वहीं 1000 से ऊपर एक्टिव मरीज होने के वजह से यहां के स्विमिंग पूल्स.  वाटर पार्क व जिम को बंद कर दिया गया है.  इसके साथ ही खुले जगह पर आयोजित शादी समारोह में सिर्फ 5 लोगों को बुलाने की इजाजत दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three + 10 =

Related Articles

Back to top button