BJP MP वरुण गांधी का कंगना रनौत के बयान पर करारा जवाब, कहा- यह पागलपन या देशद्रोह?

कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह आजादी नहीं भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली.

​पद्मश्री से नवाजी जा चुकीं बॉलीव़ुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से कंगना बीजेपी के फेवर में काफी कुछ कहती देखी गई हैं. यही वजह है कि उन्हें भाजपा और मोदी के समर्थकों में गिना जाने लगा है. लेकिन उनके एक बयान पर आज बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी ने तीखी टिप्पणी की है.

मीडिया स्वराज डेस्क

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत को उस टिप्पणी के लिए लताड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 2014 में असली आजादी मिली, जब पीएम मोदी सत्ता में आए. कंगना ने 1947 में मिली आजादी या दशकों के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को ‘भीख’ कहा.

बता दें कि कंगना रनौत ने ये बयान टाइम्स नाउ चैनल से जुड़े एक कार्यक्रम में दिया.

बता दें कि कंगना रनौत ने ये बयान टाइम्स नाउ चैनल से जुड़े एक कार्यक्रम में दिया.

अपने इस इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि “वह आजादी नहीं भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली.” बता दें कि कंगना को इसी महीने मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि 34 वर्षीय एक्ट्रेस को अपने भड़काऊ बयानों के चलते ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया गया है. इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

वरुण गांधी ने कंगना रनौत के बयान की वीडियो क्लीप के साथ लिखा कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

बता दें कि पिछले महीने यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए न्याय की गुहार लगाने और केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध करने और किसानों के समर्थन में बोलने वाले वरुण गांधी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें:

अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान का मतलब क्या है?

वैसे, कंगना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि हजारों सेनानियों की कुर्बानी को कंगना भीख कैसे कह सकती हैं. वहीं कुछ ने कंगना को रानी लक्ष्मीबाई कहकर समर्थन भी किया है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट में कहा है कि मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आजादी को भीख कैसे कह सकती है. लाखों शहादतों के बाद मिली आजादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दिवालियापन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 1 =

Related Articles

Back to top button