मुंबई क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान की जमानत पर आज दोपहर 3 बजे फिर होगी सुनवाई

क्या आर्यन को आज मिल पाएगी बेल?

मुंबई क्रूज ड्रग केस में पिछले 19 दिनों से जेल की हवा खा रहे आर्यन खान की जमानत पर आज दोपहर 3 बजे फिर से सुनवाई होगी. इस मामले में पिछले 8 अक्तूबर से ही मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन पर NDPS कानून के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है.

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर मंगलवार शाम सुनवाई चल रही थी, जो आज भी जारी रहेगी. आर्यन खान के नए वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट में मंगलवार को ही अपनी सारी दलीलें पेश कर दी हैं. आज सबकी नजरें न्यायालय के फैसले पर टिकी रहेगी. हर कोई यही जानना चाहेगा कि आर्यन को आज भी बेल मिल पाएगी या नहीं!

मुंबई क्रूज ड्रग केस : उन्होंने कहा कि अरबाज के पास ड्रग्स था या नहीं, इसका मतलब ये नहीं होता है कि वो कॉन्शियश पजेशन है. ये केस सिर्फ 6 ग्राम का था, मतलब स्मॉल क्वांटिटी का है. मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि आर्यन खान को गलत तरह से फंसाया गया है. 

आर्यन खान के कंट्रोल में नहीं थे अरबाज

मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में आगे कहा कि अरबाज उनके क्लाइंट आर्यन खान के कंट्रोल में नहीं थे. इसे कैसे कॉन्शियश पजेशन कहा जा सकता है. कॉन्शियश पजेशन को लेकर भी मुकुल रोहतगी ने कुछ जजमेंट कॉपी कोर्ट को सौंपी है.

मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में ये भी कहा कि आर्यन 20 दिन से जेल में हैं. अगर वो इतने बड़े परिवार से नहीं होते तो यहां इतनी हलचल नहीं होती.

आर्यन खान की जमानत : मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में ये भी कहा कि आर्यन 20 दिन से जेल में हैं. अगर वो इतने बड़े परिवार से नहीं होते तो यहां इतनी हलचल नहीं होती.

मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में कहा कि जो भी चैट है, उसे साबित करना होगा. आर्यन लगातार अपनी बात दोहरा रहे हैं कि मैंने कुछ नहीं किया, किसी को प्रभावित नहीं किया. आर्यन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से भी इनकार किया है. जबकि एनसीबी का कहना है कि आरोपी और सबूतों को प्रभावित किया जा रहा है.

व्हाट्सएप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं

मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि एनसीबी ने आर्यन का बयान एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया था, जिसे अगले दिन वापस ले लिया गया. आर्यन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. हमने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया है.

व्हाट्सएप चैट्स का जिक्र करते हुए आर्यन के वकील ने कहा कि क्रूज पार्टी से जुड़ा कोई भी चैट एनसीबी को नहीं मिला है. गाबा ने आर्यन को बुलाया था, इसलिए वह अपने दोस्त अरबाज साथ गया. रिकवर किए गए व्हाट्सएप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. 

आर्यन के वकील ने आगे कहा कि किसी भी पार्टी के होने से पहले उन्हें पकड़ लिया गया था, अरबाज ने पहले ही कह दिया है कि उसके खिलाफ ड्रग्स प्लांट किया गया है. मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में आगे कहा कि आर्यन के खिलाफ कंजंप्शन, पजेशन या सेल का केस भी नहीं है. गवाहों ने साफ कहा है कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. 

कोर्ट रूम में मुकुल रोहतगी ने समीर वानखेड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘समीर वानखेडे ने सोमवार को कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति से दुश्मनी की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन आज वे कह रहे हैं कि आर्यन भी उसमें शामिल हैं.

समीर वानखेड़े पर उठाए सवाल

कोर्ट रूम में मुकुल रोहतगी ने समीर वानखेड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘समीर वानखेडे ने सोमवार को कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति से दुश्मनी की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन आज वे कह रहे हैं कि आर्यन भी उसमें शामिल हैं.

आर्यन के पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है. यहां तक कि अरबाज ने भी कहा है कि उनके पास ड्रग्स नहीं था. मुकुल रोहतगी कहते हैं, आर्यन खान का अन्य 20 आरोपियों से कोई संबंध नहीं है. अरबाज के अलावा मेरे क्लायंट और अन्य 20 आरोपियों में कोई संबंध नहीं था.

आर्यन के वकील का कहना है कि व्हाट्सऐप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. एनसीबी ये कह रही है कि आर्यन ड्रग्स का सेवन करता था, विदेश के लोगों से उसके संपर्क थे. ये तमाम बातें ट्रायल की हैं, इन बातों को कोर्ट में साबित करना होगा.

किसी से भी कोई शिकायत नहीं

आर्यन के वकील का कहना है कि व्हाट्सऐप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. एनसीबी ये कह रही है कि आर्यन ड्रग्स का सेवन करता था, विदेश के लोगों से उसके संपर्क थे. ये तमाम बातें ट्रायल की हैं, इन बातों को कोर्ट में साबित करना होगा. क्रूज ड्रग्स मामले में 11 नंबर के आरोपी मनीष राजगरिया को 2.4 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उनके वकील अजय दुबे ने कहा कि मनीष को 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत मिल गई है.

आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें पूरी हो गई हैं. अपनी दलीलों में मुकुल रोहतगी ने ये साफ किया कि उन्हें एनसीबी या अभियोजन पक्ष, किसी से भी कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम यहां खड़े हैं और मुझे लगता है कि ये जमानत का एक उपयुक्त मामला है. मुकुल रोहतगी ने साथ ही कहा कि मुझे बेतुके विवाद से कोई सरोकार नहीं है.

यह भी पढ़ें :

शाहरुख खान के बेटे के लिए कानून है तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के लिए क्यों नहीं?

अपनी दलील पेश करते हुए मुकुल रोहतगी ने आर्यन और अचित के बीच हुई चैट का भी जिक्र क्रिया. मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि आर्यन और अचित के बीच कुछ महीने पहले चैट हुई थी लेकिन किसी गेम को लेकर. इसे बिलकुल अलग तरह से दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि ये चैट 12 महीने पुराने हैं. सभी बच्चे पोकर गेम खेल रहे थे.

समीर वानखेड़े पर उठाए सवाल

कोर्ट रूम में मुकुल रोहतगी ने समीर वानखेड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘समीर वानखेडे ने सोमवार को कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति से दुश्मनी की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन आज वे कह रहे हैं कि आर्यन भी उसमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

आर्थर रोड जेल पहुंचे बॉलीवुड के ‘किंग खान’, शाहरुख ने बेटे आर्यन से 15 मिनट की बातचीत

आर्यन के पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है. यहां तक कि अरबाज ने भी कहा है कि उनके पास ड्रग्स नहीं था. मुकुल रोहतगी कहते हैं, आर्यन खान का अन्य 20 आरोपियों से कोई संबंध नहीं है. अरबाज के अलावा मेरे क्लायंट और अन्य 20 आरोपियों में कोई संबंध नहीं था.

 अपनी पैरवी में मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि आर्यन किसी भी ड्रग रैकेट में शामिल नहीं है. एनसीबी के पास कोई सबूत नहीं है कि आर्यन ने ड्रग्स रैकेट के लिए फायनांस किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × three =

Related Articles

Back to top button