पॉकेट में रखी ‘बोतल’ वाले योगी के आरोप पर क्या बोले अखिलेश यादव, जानिये…

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि यह कांच की बोतल है, जिसमें गर्म पानी रहता है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी नहीं रखा जा सकता। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि भाजपा, योगी को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है। पहले गलत आदमी के घर रेड करवा दी और अब ये गर्म पानी की बोतल नहीं देख पा रहे हैं।

सपा का ‘बबुआ’ जेब में स्वीडन वाली बोतल लेकर घूम रहा

बीते दिनों जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अचानक लखनऊ जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचकर अपने ट्वीटर हैंडल से वहां की बदहाली की तस्वीरें शेयर की थीं तो भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ति​लमिला गये थे। उसी तिलमिलाहट में उन्होंने ​अखिलेश की शेयर की गई तस्वीरों में से एक में उनकी पॉकेट में रखी बोतल को मुद्दा बनाकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने तंज कसते हुये कहा था कि सपा नेताओं के घर की दीवारों से लक्ष्मी निकल रही है और जब जनता के सामने असली चेहरा आ रहा है तो सपा का ‘बबुआ’ जेब में स्वीडन वाली बोतल लेकर घूम रहा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि यह कांच की बोतल है, जिसमें गर्म पानी रहता है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी नहीं रखा जा सकता। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि भाजपा, योगी को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है। पहले गलत आदमी के घर रेड करवा दी और अब ये गर्म पानी की बोतल नहीं देख पा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे जनता का समर्थन सपा को मिल रहा है, भाजपा का डर बढ़ रहा है। आयकर विभाग और सीबीआई की रेड करवाई जा रही हैं और दिल्ली के नेताओं का यूपी आना-जाना बढ़ गया है।

इससे पहले तमिलनाडु, कर्नाटक और बंगाल में भी केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की थी और वही सिलसिला अब यूपी में चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को अपनी कुर्सी जाने का भी डर सता रहा है क्योंकि दिल्ली में अगर भाजपा की सरकार बनी तो यूपी की वजह से बनी। इसलिए दिल्ली वाले भी डर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आने वाले समय में दिल्लीवालों को योगी से खतरा नजर आने लगे तो उन पर भी छापे पड़ने लग जाएं।

अखिलेश ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और यूपी में भाजपा का सफाया होना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के 11 यूपी दौरों पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें यूपी ने प्रधानमंत्री बनाया है, यूपी ही हटाएगा। यूपी की जनता योगी से नाराज है। नौजवान परेशान हैं, किसान परेशान हैं। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करने के बाद दावा किया गया था कि काला धन खत्म हो जाएगा पर नहीं हुआ। कानपुर के व्यापारी पर छापा मारने के बाद कहा जा रहा है कि जीएसटी पकड़ी गई है। इसका मतलब है कि जीएसटी भी फेल हो गई। इन सबकी जिम्मेदारी भाजपा वालों की है। भाजपा की सरकार से, आम जनता व व्यापारी सब परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें:

अखिलेश ने JPNIC की बदहाली की तस्वीरें शेयर कीं तो योगी ने उनकी पॉकेट में रखी बोतल की

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × five =

Related Articles

Back to top button