अखिलेश ने JPNIC की बदहाली की तस्वीरें शेयर कीं तो योगी ने उनकी पॉकेट में रखी बोतल की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेपीएनआईसी पहुंचकर वहां की बदहाली की तस्वीरें शेयर करने पर हमलावर होते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीतापुर में एक जनसभा के दौरान अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि गिनते गिनते जब अधिकारी थक गये तो बबुआ जेब में बोतल लिये फिर रहे हैं। अब उन्हें अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा इसलिये बोतल जेब में रखकर नौटंकी कर रहे हैं। दरअसल, योगी अखिलेश की शेयर की गई तस्वीरों में से ही एक पर हमलावर होकर यह सब कह रहे थे।

अखिलेश और योगी की तूतू-मैंमैं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे निकट आता जा रहा है, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जोर पकड़ता जा रहा है।

सोमवार को सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर भाजपा के कुशासन की एक बानगी कुछ तस्वीरों के जरिये पोस्ट करने की कोशिश की तो बीजेपी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी अपनी जनसभा के दौरान उन पर जबरदस्त पलटवार किया।

बता दें कि अखिलेश यादव ने सोमवार को अचानक जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय सेंटर यानि जेपीएनआईसी की बदहाली की तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा कर दीं। इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण यानि LDA में हड़कंप मच गया।

अधिशासी अभियंता को नोटिस

बदहाली दिखाने के लिए रविवार को बिना अनुमति निर्माणाधीन परिसर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलडीए के अधिकारियों को सकते में ला दिया। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने जेपीएनआईसी की बदहाली का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दिए।

वहीं, एलडीए वीसी ने जेपीएनआईसी का प्रोजेक्ट देख रहे अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा को सोमवार सुबह कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव रविवार दोपहर अचानक जेपीएनआईसी पहुंचे। गार्डों ने उनके प्रवेश का विरोध भी नहीं किया। यह भी जानकारी में आया है कि प्रोजेक्ट के काम को देख रहे ठेकेदारों और एलडीए के अधिकारियों को सूचना सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने फोन पर दी। फिर भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ आए लोग परिसर में घूमते रहे। इस बीच एक मीडिया हाउस को जेपीएनआईसी की छत पर बने हैलीपैड पर पूर्व मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू भी दिया।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी अखिलेश यादव ने जेपीएनआईसी की बदहाली को समाजवादी चिंतक जय प्रकाश नारायण का अपमान बताया है। भाजपा के विकास विरोधी होने की बात भी उन्होंने पोस्ट में की है।

वहीं, एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि बिना अनुमति पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्माणाधीन परिसर में प्रवेश करने के मामले में अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पूरे प्रकरण में उनसे जवाब मांगा गया है। सुरक्षा में लगी एजेंसी की चूक होने पर उसके खिलाफ भी जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेपीएनआईसी पहुंचकर वहां की बदहाली की तस्वीरें शेयर करने पर हमलावर होते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीतापुर में एक जनसभा के दौरान अखिलेश पर निशाना साधा। कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़े छापे का जिक्र करते हुये योगी ने कहा था कि दीवारों से निकल रहीं नोटों की गड्डियां अनगिनत हैं। तीन दिन से गिने जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गिनते गिनते जब अधिकारी थक गये तो बबुआ जेब में बोतल लिये फिर रहे हैं। अब उन्हें अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा इसलिये बोतल जेब में रखकर नौटंकी कर रहे हैं। दरअसल, योगी अखिलेश की शेयर की गई तस्वीरों में से ही एक पर हमलावर होकर यह सब कह रहे थे। योगी आदित्यनाथ के इस वार पर अब तक अखिलेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें:

क्या योगी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन और सत्ता में साझेदारी के लिए तैयार हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × three =

Related Articles

Back to top button