काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे योगी

यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण का किया निरीक्षण

लखनऊ: 29 अगस्त, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  आज श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे।

उन्होंने  वाराणसी भ्रमण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

और, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से कार्य को पूरा किए जाने के निर्देश दिये।

श्रृंगार भोग आरती में हुए शामिल 

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रृंगार भोग आरती में शामिल हुए।

आरती के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर के चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।

Yogi worshiping at Kashi Vishwanath Dham Mandir
Yogi worshiping at Kashi Vishwanath Dham Mandir

मंडलायुक्त  दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में नींव का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मंदिर चौक के निर्माण कार्यों को देखा।

वहां उन्होंने यात्रियों के आने जाने के मार्ग की चौड़ाई की जानकारी ली। और, यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

कृपया इसे भी देखें 

https://mediaswaraj.com/varanasi_kashi_vishvnath_corridor_temple_demolition_sadhvi_purnamba/

मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने मुख्यमंत्री जी को कोरोना महामारी के बाबत एहतियातों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों और मजदूरों की साप्ताहिक कोरोना की जांच करायी जा रही है।

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और थर्मल स्कैनिंग का कार्य भी नियमित रूप से कराया जा रहा है।

विश्वनाथ धाम में होने हैं 24 निर्माण कार्य 

उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में कुल 24 निर्माण कार्य होने हैं। इसमें से 16 निर्माण कार्य गतिमान है।

शेष कार्य वर्षा के समाप्त होते ही शुरू हो जायेंगे और समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे।

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री डाॅ. नीलकंठ तिवारी व श्री रविंद्र जायसवाल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

याद दिला दें कि निर्माणाधीन कोरिडोर के लिए बहुत से पुराने मंदिरों को तोड़ा गाय है।

इसलिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद समेत अनेक साधु महात्मा उन टूटे मंदिरों को बहाल करने की माँग कर रहे हैं। 

कृपया इसे भी पढ़ें 

https://mediaswaraj.com/varanasi_seer_oppses_demolition_of_durmukh_vinayak_temple/

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × one =

Related Articles

Back to top button