टाइम मैनेजमेंट क्यों है ज़रूरी ?

टाइम मैनेजमेंट क्यों करें? क्या सरकार और कम्पनियों की तरह क्या आम आदमी को भी टाइम मैनेज के लिए कोई प्लानिंग की आवश्यकता है अथवा नहीं ?


पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी ने इस विषय पर मैनेजमेंट गुरु डॉ आर डी मिश्रा के साथ चर्चा की…

टाइम बहुत ही मूल्यवान होता है,टाइम एक ऐसी चीज़ है जो कि बेहद कीमती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उसको पकड़ के रख नहीं पाते। अक्सर देखा गया है कि जो अपने टाइम को अच्छे से मैनेज कर लेता है वो अपने सारे काम ठीक तरह से कर लेता है, इसलिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है।

टाइम को मैनेज करने से अच्छा होता है कि हम अपने काम को मैनेज करें, टाइम अपनी रफ़्तारा अपनी गति से चलता है, यह आपके ऊपर है कि आपको धीरे चलना है या तेज…
धीरे अगर आप चलेंगे तो टाइम निकल जायेगा इसलिए टाइम को मैनेज करने से अच्छा है कि आप अपने काम को मैनेज करें टाइम के अनुसार।

टाइम मैनेजमेंट

We are SLAVES to our TIME….हमें टाइम का आदर करना चाहिए ना कि उसका उल्लंघन, जैसे हम पैसे का करते हैं….
किसी ने कहा है….. “TIME AND TIDE WAIT FOR NONE”….हमें टाइम का भी आदर करना चाहिए क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है और लोग भी कहते है कि – ” जवानी खेल में खेला और बुढ़ापा देख के रोया”….तो बुढ़ापे में रोने से अच्छा है कि हूँ जवानी में अपने टाइम को
अच्छे से बाँट ले और अपने काम टाइम के अनुसार करें।

70 साल की ज़िन्दगी…

समय बहुत ही मूल्यवान है, अक्सर देखा गया है अगर आपकी ज़िन्दगी 70 साल की
है तो आप 24 साल तो सोने में गुजर जाता है, पढ़ाई में लगभग 10 साल लग जाते हैं, बीमार में 6 साल चले जाते हैं, 6 साल छुट्टियों में चले जाते है,
यात्रा करने में 5 साल बीत गए, खाना खाने में 4 साल लग गए, तैयार होने मे 3 साल लग गए हैं…और 10 साल हम काम करते हैं मतलब 70
साल की ज़िन्दगी में हम केवल 10 साल देते हैं…..इसलिए टाइम को बर्बाद ना करें, बस अपने समय को अच्छे से मैनेज करें और काम करें।

सबसे पहले आपको यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आपका टाइम बर्बाद कहाँ हो रहा है और अगर बर्बाद नहीं हो रहा है तो टाइम बच क्यों नहीं रहा है.,
….अगर अपने यह मूलमंत्र जान लिया तो आपको पता चल जायेगा कि आपका समय कहाँ बर्बाद हो रहा है और इसको आप कैसे रोक सकते हैं……

ऑफिस कांटेक्ट कि अगर बात करें तो अक्सर जो लोग टाइम को अच्छे से इस्तेमाल नहीं करते या बर्बाद करते हैं वो अक्सर फंसे रहते हैं,
कोई भी काम उनका समय पर नहीं होता है और वो अक्सर परेशान रहते हैं। इसलिए टाइम का मैनेजमेंट बेहद जरूरी।

कोरोना वैक्सीन पर आम लोग क्या सोचते हैं!(Opens in a new browser tab)

टाइम लौग बनाने कि जरूरत क्यों है??

तीन तरह के टाइम मैनेजमेंट होते हैं जैसे कि सोशल टाइम मैनेजमेंट ताकि हम सोशलिसेशन कर पाएं , पर्सनल टाइम मैनेजमेंट खुद के लिए परिवार के लिए
और आर्गेनाइजेशनल टाइम मैनेजमेंट,ताकि हम अपना टाइम ऑफिस के काम या बाहर के काम कर पाएं, हम डीसाइड कर पाएं इम्पोर्टेन्ट काम कौन सा है और
कौन से काम में कितना वक़्त लगना चाहिए, समय मैनेजमेंट हमें बताता है कि हमें किसको कितना टाइम देना चाहिए।

Productive time and Non productive time….जैसे चीजों के बारे में जानने के लिए हमारा वीडियो देखिये ,देखने के लिए क्लिक करें ; लाइक करें , सब्सक्राइब करें और मित्रों से शेयर भी करें और सीखें कि क्यों ज़रूरी है टाइम मैनेजमेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 + 10 =

Related Articles

Back to top button