रेमडेसिविर को लेकर WHO ने जारी किया अलर्ट

कोरोना महामारी के बीच फिलहाल दुनियाभर में इसके इलाज को लेकर कोशिशें जारी है। कई देशों में इसकी वैक्सीन तैयार की जा रही है। इस बीच कोरोना के इलाज को लेकर कई दवाएं चर्चा में हैं। इसमें एक प्रमुख दवा- रेमडेसिविर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही बीमार क्यों न हों। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि यह दवा कोरोना मरीजों पर कारगर है, इसके कोई सबूत नहीं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन डेवलपमेंट ग्रुप के पैनल गधे के हवाले से कहा कि डब्ल्यूएचओ के पैनल को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिनमें रेमडिसविर के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की मृत्यु दर जैसे कई चीजों में कमी आई हो।

पैनल ने कहा कि रेमेडिसविर का कोई भी लाभकारी प्रभाव यदि वो हैं तो उसके बेहद कम होने की संभावना है और ऐसी दवाओं के इस्तेमाल से नुकसान की संभावना बनी रहती है।

Related Articles

Back to top button