बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान
चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 10 नवंबर को मतगणना
बिहार में चुनाव
पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020
बिहार के कई दलों ने चिंता जताई थी कि कोरोना काल में चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए।
मुख्य आय़ुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।चुनाव कार्यक्रम बनाते वक्त का इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा जिसमें 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी।
दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग, तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी।
इस बार मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी।
प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है।
पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ायी गयी
इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है।
हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जायेगी।
बिहार में 2020 के चुनाव में सात करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे। इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे।
इस बार चुनाव में 06 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दिये जायेंगे।
46 लाख मास्क और सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जायेगा।
साथ ही छह लाख फेस शील्ड को भी उपयोग में लाया जायेगा।
बिहार में 18 लाख से अधिक प्रवासी मज़दूर हैं। जिनमें से 16 लाख के वोट डालने की संभावना है।
कोरोना की वजह से हर बूथ पर 1000 मतदाता ही वोट दे सकेंगे। पहले यह संख्या 1500 होती थी।
आयोग के मुताबिक क्वारंटीन मरीज़ भी वोट दे सकेंगे। वोटिंग के अंतिम एक घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज़ वोट डाल सकेंगे ।
लालू यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी… बिहार में बदलाव होगा ।अफ़सर राज ख़त्म होगा। अब जनता का राज होगा।”
बता दें कि पिछले काफी समय से लालू यादव ट्विटर पर सक्रिय हैं और राज्य की जदयू-भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।