टीआरपी केस में आरोपित विनय यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार

मिर्जापुर। मुंबई में टीवी चैनलों की टीआरपी बढ़ाने व घटाने के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच वन की टीम ने सोमवार की रात मिर्जापुर के कछवा से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को मुंबई पूछताछ के लिए लेकर चली गई।

सूत्रों ने बताया कि मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी विनय त्रिपाठी मुंबई के हंशा कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था।

लॉकडाउन के चलते वह परिवार संग मुंबई से अपने घर आया था।

यहां वह लोगों के घरों पर सेट टॉप बॉक्स में बार्क मशीन लगाकर उसके अनुसार चैनल देखने के लिए कहता था जिससे उस चैनल की टीआरपी बढ़ती थी।

वहीं कुछ चैनलों को देखने के लिए वह मना करता था जिससे उनकी टीआरपी घटती थी।

इस मशीन की कीमत 25 से 27 हजार रुपए है जो सेटेलाइट से अटैच है।

मशीन लगाने के एवज में वह लोगों के कुछ काम बगैर पैसे के करवा देता था जिससे लोग उसके कहने अनुसार चैनल देखते थे।

आरोपी विनय के खिलाफ मुंबई के कांजिवली थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि चैनल की टीआरपी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम आई थी।

टीम को सीओ सदर व कछवा पुलिस के नेतृत्व में दबिश के लिए भेजा गया था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित विनय को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five + 2 =

Related Articles

Back to top button