उत्तर प्रदेश की राजनीति में मोदी का धमाका
अखिलेश का दांव और माया की एकला चलो !
उत्तर प्रदेश यू पी की राजनीति में मोदी का धमाका ,अखिलेश का दांव और माया की एकला चलो की नीति . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PRIME MINISTER Narendra Modi अपने भरोसेमंद अफ़सर को यूपी राजनीति में उतारा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CHIEF MINISTER YOGI ADITYANTH के लिए इसका क्या मतलब है ? माना जाता है कि योगी मंत्रिमंडल में शीघ्र ही फेरबदल होगा.
उत्तर प्रदेश यू पी की राजनीति में दूसरा धमाका है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव AKHILESH YADAV ने विधान परिषद चुनाव में विधानसभा में अपनी संख्या बल से अधिक दो उम्मीदवार उतारे हैं. अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी. दोनों कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
उत्तर प्रदेश यू पी की राजनीति में तीसरा धमाका मायावती का. पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती MAYAWATI आज अपने जन्म दिन पर कहा कि बी एस पी विधान सभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगी.
सुनिए पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी से अम्बरीश कुमार की बातचीत.