आकांक्षा की पढ़ाई का पूरा खर्च यूपी सरकार उठायेगी

लखनऊ। मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)-2020 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुशीनगर जनपद की आकांक्षा सिंह को आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा के एमबीबीएस करने का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किये जाने की घोषणा की।

लखनऊ में आज आकांक्षा को सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंब की दृष्टि से मिशन शक्ति समारोह का आयोजन किया। समारोह में आकांक्षा का पूरा परिवार आया हुआ था।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि ” मैं आकांक्षा सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूं।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकांक्षा की एम्स, दिल्ली में प्रवेश लेने की इच्छा है, वहां पर उन्हें प्रवेश निश्चित मिलेगा। यूजी की पूरी पढ़ाई में जितना खर्चा आयेगा, प्रवेश से लेकर रहने और खाने का, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहूंगा कि वो एक बार में पूरा उल्लेख लेकर उन्हें कुल राशि उपलब्ध करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen − eight =

Related Articles

Back to top button