UP Election 2022: बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए यहां किसे मिला कहां से टिकट
एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। इस नए सूची में बसपा ने 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है। सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची(बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट) जारी कर दिया है। इस नए सूची में बसपा ने 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
आपको बताते चलें कि आज सुबह ही बसपा ने अपने 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की थी। बसपा की ओऱ से जारी की गयी इस लिस्ट(बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट) में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बसपा ने इटावा से सपा के बागी नेता कुलदीप गुप्ता को टिकट दिया है. बसपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की ताजा सूची में करहल सीट का नाम भी शामिल है, जहां से पार्टी ने कुलदीप नारायण को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि करहल सीट से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही मायावती ने जसवंतनगर से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इस सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव साइकिल के सिंबल पर चुनाव मैदान में हैं.