UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 6 हजार से अधिक नए मामले आए सामने

UP Corona Update: आज लखनऊ में कोरोना के 2573 एक्टिव (UP Corona Today Cases ) केस मिले हैं. जिसमें से अभी 15 मरीज हास्पिटल में भर्ती हैं.

UP Corona Update: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब यूपी में भी दस्तक दे दिया है. हर रोज मरीज मिल रहे हैं. जबकि आज लखनऊ में कोरोना के 2573 एक्टिव (UP Corona Today Cases ) केस मिले हैं.

जिसमें से अभी 15 मरीज हास्पिटल में भर्ती हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 2,20,496 सैम्पल की जांच की गयी. वहीं आज अगल-अलग जनपदों (UP Corona Update ) से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,22,733 सैम्पल भेजे गये हैं. जिनमें से 6411 नए कोरोना मामले आए हैं.

अब तक प्रदेश में कुल 9,44,29,513 सैम्पल की जांच हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 171 मरीज (UP Corona Today Cases) रिकवर हुए हैं. कुल मिलाकर यूपी में अब तक कोरोना से 16,88,395 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय यूपी में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव केस हैं जबकि 18,184 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी

आपको बताते चलें कि 7 जनवरी को यूपी में कोरोना के कुल 18,83,107 वैक्सीन लग चुके हैं. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों को 4,85,490 डोज दिए गए. इस समय यूपी 21 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन वाला पहला  राज्य  बन गया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eleven − four =

Related Articles

Back to top button