उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्‍करी के विरूद्ध कार्यवाही

माह में अब तक 3298 मुकदमे दर्ज।

लगभग 71,668 ली0 अवैध शराब बरामद ।

1274 व्‍यक्ति गिरफ्तार और 25 वाहन जब्‍त ।

राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य राजामार्गों पर संदिग्‍ध टैंकरों एवं ढाबों पर भी रखी जा रही है नजर।

लखनऊदिनांक 18 सितम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश  आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3298 मुकदमे दर्ज किये गये  जिसमें 71,668 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,30,598 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 25वाहन जब्त किये गये।

याद दिला दें कि प्रदेश में अवैध और ज़हरीली शराब पीने से कई ज़िलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुईं, जिसके लिए अनेक विभागीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गयी .

​ अपर मुख्‍य सचिव,आबकारी संजय आर भूसरेड्डी
​ अपर मुख्‍य सचिव,आबकारी संजय आर भूसरेड्डी

​ अपर मुख्‍य सचिव,आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 179 मुकदमे दर्ज किये गये जिसमें 3,588 ली. अवैध शराब की बरामदगीकी गयी तथा लगभग 10,780 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में लगे 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी में कार्यवाही की गयी ।

​श्री सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तरप्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरीतरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन मेंजनपद गौतमबुद्धनगर में 46 शीशी मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब बरामद कर अभियुक्‍त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद हरदोई में 25 लीटर कच्‍ची शराब बरामद कर 330 किलोग्राम लहन नष्‍ट करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गये.

कन्‍नौज में 15 लीटर कच्‍ची शराब बरामद कर 300 किलोग्राम लहन मौके पर नष्‍ट किया गया तथा 01 अभियोग दर्ज किया गया1 जनपद बस्‍ती में दबिश कार्यवाही करते हुए 15 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन को मौक पर नष्‍ट किया गया। जनपद खीरी में सं‍दिग्‍ध अड्डों पर दबिश देकर 190 लीटर कच्‍ची शराब बरामद किया गया तथा 1700 किलोग्राम लहन नष्‍ट किया गया तथा 02 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर 05 अभियोग दर्ज किये गये।

जनपद हापुड़ में एक घर में दबिश देकर 22 पौव्‍वा अवैध मदिरा बरामद करते हुए 01 अभियुक्‍त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद कौशाम्‍बी में छापेमारी के दौरान 18 लीटर कच्‍ची शराब बरामद किया गया तथा 60 किलोग्राम लहन को नष्‍ट करते हुए 02 मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जनपद सिद्धार्थनगर में 18 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 300 किलोग्राम लहन तथा 02 भट्ठियों को मौके पर नष्‍ट किया गया।  

​इसी क्रम में आबकारी आयुक्‍त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद महोबा में 15 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन नष्‍ट किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में संदिग्‍ध ग्राम में दबिश देकर 20 लीटर कच्‍ची शराब  बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन को नष्‍ट किया गया। जनपद आजमगढ़ में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर 45 लीटर, मऊ में 16 लीटर, सम्‍भल में 15 लीटर तथा गाजीपुरमें 18 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गये।

 कुशीनगर में 20 लीटर कच्‍ची श्‍राब बरामद कर 400 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्‍ट करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद मथुरा में एक व्‍यक्ति के कब्‍जे से 93 पौव्‍वे अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा अभियुक्‍त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्‍तर्गत मुकदमा दर्जकराया गया। जनपद सीतापुर में अवैध शराब के कई संदिग्‍ध ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 40 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 60 किलोग्राम लहन तथा 04 भट्ठियों को मौके पर नष्‍ट किया गया।

इस कार्यवाही के दौरान कुल 05 अभियोग दर्ज किये गये।इसी प्रकार जनपद सुल्‍तानपुर में 30 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन मौके पर नष्‍ट किया गया। जनपद हापुड़ में एक स्‍कूटी से 25 पौव्‍वा अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्‍त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद उन्‍नाव में 55 लीटर कच्‍ची शराब बरामद करते हुए 90 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्‍ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही में प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्‍ध ढ़ाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अतिरिक्‍तलाइसेंसी दुकानों की भी नियमित रूप से चेकिंग भी कराई जा रही हैा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × 5 =

Related Articles

Back to top button