वृहस्पतिवार 1JULY , 2021 आज का न्यूज़ एजेंडा

राम मंदिर ट्रस्ट की प्रेस कॉन्फ़्रेंस शाम पॉंच बजे अयोध्या में

नमस्कार , आज महीने का पहला दिन है यानि 1 जुलाई , 2021 …बैंकिंग सेक्टर के साथ बहुत से क्षेत्रों में आज से काफी बदलाव हो रहे हैं। और इन बदलावों की वजह से आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है। बहरहाल ,  देखते हैं कि क्या है आज खबरों में …. 

अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रेस कांफ्रेंस शाम 5 बजे मणिराम दास छावनी में आज , ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस , राम मंदिर व ट्रस्ट से संबंधित विषयों पर करेंगे बात ।

  • आज डिजिटल इंडिया के एक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री उन लोगों से बात करेंगे जिन्होंने इस डिजीटल इंडिया कार्यक्रम का लाभ उठाया है। ये कार्यक्रम सबेरे 11 बजे होगा। ये संवाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा।  
  • इंडियन मेडिकल एसोशियेसन के डाक्टरर्स डे समारोह को आज दोपहर बाद तीन बजे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे । इसमें डाक्टर और चिकित्सा समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे । 
  • अमूल दूध की कीमतों में आज से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। अमूल प्रबंधन के मुताबिक , लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।  
  • दक्षिण सेंट्रल रेलवे के मुताबिक आज से नन्दीग्राम एक्सप्रेस फिर से शुरू की जाएगी। यह अदिलाबाद – मुम्बई – अदिलाबाद रूट पर चलती है जो औरंगाबाद होकर गुजरती है।  
  • एक्सिस बैंक जो देश की तीसरे नम्बर की बड़ी प्राईवेट बैंक है , ने एसएमएस सेवा शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। अब प्रति एसएमएस 25 पैसा शुल्क लिया जाएगा।  
  • बिहार बी.एड के कामन इंट्रेंस टेस्ट के परीक्षार्थियों के लिए आज से एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा ।  
  • तेलंगाना में स्कूली छात्रों के लिए आज से आनलाईन पढ़ाई शुरू होगी।  
  •  उत्तराखंड के स्कूलों में भी आज से आनलाईन पढ़ाई शुरू होगी।  
  • आज से शिमला में प्रवेश करने के लिए किसी पर्यटक को ई-पास की जरूरत नहीं होगी।  
  • डोमिनिकन हाई कोर्ट आज मेहुल चोकसी के मामले की सुनवाई कर सकती है।  
  • आज से उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव की शुरूआत होगी । इस महोत्सव के दौरान 30 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गाया है।  
  • तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक होगी, इसमें सप्लाई बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। 
  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आज से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला कर चुकी है। इस बढ़ोतरी की वजह स्टील, प्लास्टिक और एलुमिनियम के दामों में आए उछाल को माना जा रहा है।  
  • आज से आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक पन्ने के लिए ग्राहकों को पांच रुपये का भुगतान करना होगा। अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पन्ने की चेकबुक निशुल्क मिलती थी।  
  • पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव के पहले आज से इलेक्टोरल बान्ड की खरीद शुरू हो जाएगी। राजनीतिक दल 1 जुलाई से 10 जुलाई तक बान्ड खरीद सकेंगे।  

धन्यवाद 

 पंकज चौधरी  

TWITTER : @PANCHOBH 

FACEBOOK : https://www.facebook.com/100136902325535/posts/110313627974529/?sfnsn=wiwspmo

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty + thirteen =

Related Articles

Back to top button