Sonu Sood Sister Malvika: अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल

Sonu Sood Sister Malvika: अभिनेता सोनू सूद की बहन कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. मालविका सूद को कांग्रेस से टिकन मिलना तय माना जा रहा है.

Sonu Sood Sister Malvika: अभिनेता सोनू सूद की बहन कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में सोनू की बहन मालविका सूद (Sonu Sood Sister Malvika) को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. वहीं मालविका ने पिछले साल ही राजनीति में आने का संदेश दे दिया था. मालविका ने पंजाब के मोगा विधानसभा क्षेत्र में कैंपने कर रही हैं. सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी मोगा विधानसभा सीट से मालविका को टिकट मिलेगा. वहीं कांग्रेस में शामिल होने से पहले मालविका मोगा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान में सहयोग कर रही थीं.

मालविका सूद कौन है?

आपको बता दें कि मालविका सूद अपने तीनों भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. वह लंबे समय से मोगा शहर में कांग्रेस के लिए प्रचार करती आ रही हैं. वहीं अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो ये कंप्यूटर इंजीनियर है. वह मोगा में कोचिंग सेंटर चलाती हैं इसके साथ ही जरूरतमंद छात्रों को फ्री में अंग्रेजी भी पढ़ाती हैं. जब देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था उन दिनों वह गरीब छात्रों की फ्री में ऑनलाइन क्लास लिया करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 + 17 =

Related Articles

Back to top button