अगले साल अयोध्या में शुरु होगी RamSetu की शूटिंग
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल 2021 में कई बड़ी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाल मताने के लिए पूरे तरह से तैयार हैं. वहीं साल में 4 5 फिल्में करने वाले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी के सिलसिले में मुलाकात की थी.
इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रामसेतु को लेकर भी चर्चा की. अक्षय ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से अयोध्या में फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी थी.
अगले साल शुरु होगी RamSetu की शूटिंग
वहीं अनुमति मिलने के बाद अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द फिल्म की पूरी टीम अयोध्या में शूटिंग शुरु कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल जून जुलाई के महीने से फिल्म की शूटिंग शुरु की जएगी. बता दें कि दिवाली के खास मौके पर अक्षय ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था जो खूब चर्चा में रहा.
‘अतरंगी रे’ फिल्म की शूटिंग की शुरु
हाल ही में उन्होंने आनंद एल राय अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरु की है . इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दिया है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सारा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जहां फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले उन्होंने अपने फैंस की दुआएं मांगी हैं.