शिवपाल BJP में जाने के संकेत दे रहे?

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा लखनऊ के पत्रकारों और कार्यकर्ताओ के बीच में जोर पकड़ रही है. शिवपाल यादव पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर फॉलो करके संकेत दे चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव पर भगवा रंग मनो जैसे चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार सुबह रामायण की चौपाई के साथ भगवान राम को परिवार, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला बताया है. शिवपाल यादव की ओर से इसे भाजपा में जाने का एक और संकेत माना जा रहा है. 

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, ”प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा॥ भगवान राम का चरित्र ‘परिवार, संस्कार और राष्ट्र’ निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है. चैत्र नवरात्रि आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है।” दो दिन पहले ही शिवपाल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर फॉलो करके अपने अगले कदम का संकेत दे दिया था.

https://twitter.com/shivpalsinghyad/status/1510806094112821259?

चाचा शिवपाल अखिलेश से नाराज हैं

मुलायम कुनबे में पड़ी हुई दरार एक बार फिर सार्वजनिक होती दिखाई दे रही है. विधानसभा चुनाव में पहले महज एक सीट दिए जाने से असंतुष्ट चाचा की नाराजगी इस समय और बढ़ गई जब अखिलेश यादव ने कथित तौर पर उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी पर ही फोकस करें. शिवपाल यादव ने पिछले दिनों अखिलेश के बुलावे पर बैठक का बायकॉट किया तो सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके यह साफ कर दिया था कि जल्द ही वह भतीजे अखिलेश को झटका दे सकते हैं. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा के क्या वाकई ये संकेत वास्तविकता में परिवर्तित होगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − fourteen =

Related Articles

Back to top button