समाजवादी पार्टी में रूठों को साधने की कोशिश
समाजवादी पार्टी सपा में रूठों को साधने की मुहिम चल रही है । एक ओर जहा पंचायत चुनाव सर पर है तो वही सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे है।
ऐसा माना जा रहा है पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव का रिहर्सल है। सरकार के कोपभाजन का शिकार बने आजम खान को साधने में जुटी सपा। लगातार आजम और उनकी जौहर यूनिवर्सिटी सरकार के निशाने पर है।
एक ओर जहा आजम खान और उनका बेटा सलाखों के पीछे है तो वही आजम खान की पत्नी तंजीम कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आई है।
चुनावी बेला में रूठे आजम खान को मनाने की रणनीति के तहत बीती 13 तारीख को आजम खान के करीबी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहे अब्दुल कादिर जिलानी प्रतापगढ़ को समाजवादी पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया तो वही सपा मुखिया अखिलेश यादव आजम खान की पत्नी तंजीम से मिलने उनके आवास पहुँच गए।
कृपया इसे भी देखें
जिलानी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव और लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके है। प्रतापगढ़ पहुचे अब्दुल कादिर जिलानी का सपाइयों ने भव्य स्वागत सीमा पर किया जहा से काफिले के साथ मुख्यालय पहुचे जिलानी ने सबसे पहले अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सपा कार्यलय रवाना हुए जहा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए।
जिलानी ने कहा कि आजम खान ने लोगो की अच्छी शिक्षा के लिए जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना अपने खून पसीने और मेहनत से की, जिसे सरकार बर्बाद कर रही है . सरकार नही चाहती कि लोग उच्च शिक्षित हो। लगातार सरकार आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न कर रही और समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।