अखिलेश यादव की उन्नाव रथयात्रा के संकेत और विधान सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की रणनीति
पार्टी की रणनीति अभी पूरी तरह साफ नहीं है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2022 में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार के सबसे बड़े चैलेंजर के रूप में उभरे हैं..मौजूदा सरकार से निराश और नाराज लोग उनकी ओर देख रहे हैं..
लेकिन सत्ता की सीढी ओर समाजवादी पार्टी के पहुंचने में अभी ढेर सारी बाधाएं भी हैं…पार्टी की रणनीति अभी पूरी तरह साफ नहीं है..मुद्दे भी पूरी तरह सामने नहीं आ सकें हैं..खुद अखिलेश यादव ने अपनी मुट्ठी अभी बंद कर रखी है…
लेकिन इन सबके बीच वे अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुट गए हैं..ईद के दिन उनकी उन्नाव यात्रा को सपा के चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है..
सपा की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं..बीबीसी के पूर्व संवाददाता और प्रदेश के जाने माने पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी, अमर उजाला के पूर्व संपादक और राजनीतिक विश्लेषक कुमार भवेश चंद्र..साथ होंगे प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार .