मीडिया में असली खेल तो सरकार और मालिकों का है
पत्रकार यशवंत सिंह से राम दत्त त्रिपाठी की बेलौस बातचीत
यशवंत सिंह, सम्पादक, भड़ास4मीडिया.काम
रामदत्त त्रिपाठी से पहली बार मैं सन उन्नीस सौ नब्बे या इक्यानबे में मिला था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान. एक छात्र आंदोलन में भागीदारी की थी मैंने, कामरेड लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में. इस आंदोलन को कवर करने रामदत्त जी आए थे, लखनऊ से इलाहाबाद.
उस जमाने में रोजाना बीबीसी के प्रसारण में खबरों के दरम्यान एक नाम जरूर आता था, लखनऊ या इलाहाबाद या अन्य किसी शहर-जगह से ‘बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट’.रामदत्त जी कई खूबियों से भरे हैं. बीबीसी को अलविदा सिद्धांत की लड़ाई में कहा, 21 बरस तक सेवा करने के बाद. अब मीडिया स्वराज डाट काम संचालित कर रहे हैं. रामदत्त जी ने अपने नब्बे बरस के पिता के स्वास्थ्य का राज बताने से लेकर मोदी-योगी की कार्यशैली का विस्तार से वर्णन इस बातचीत में किया.
कृपया इसे भी सुनें :https://mediaswaraj.com/mark_tully_ganga_corruption_ram_dutt_tripathi/
देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=S1xijSaKJW8&feature=youtu.be