10 August News Agenda राहुल गाँधी कश्मीर में

आज 10 अगस्त , 2021 का दिन …. और बात करते हैं मंगलवार की अहम खबरों की ….   

  • कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज गांदरबल में खीर भवानी मंदिर जाएंगे। वहाँ वो पूजा – अर्चना करेंगे। समय होगा 9 बजे से 9.30 बजे के बीच का।  
  • वहाँ से निकल कर राहुल गाँधी हजरत बल दरगाह जाएंगे। समय होगा करीबन 10.30 बजे से 11.00 बजे तक का।  
  • उसके बाद राहुल गाँधी श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। वहाँ वो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।   
  • ओलम्पियन नीरज चोपड़ा आज सबेरे 10 बजे होटल ताज पैलेस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।  
  • Indian Hockey Federation ने महिला और पुरूष हाकी टीम के साथ एक Media Interaction का कार्यक्रम रखा है। ये होटल अशोका में होगा । समय होगा 11 बजे से 1.00 बजे तक।  
  • आज पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी से होगी ।  
  • आज भाजपा संसदीय दल की सबेरे बैठक होगी। भाजपा ने व्हीप जारी कर राज्य सभा के सभी सदस्यों को सदन में कल और परसों उपस्थिक रहने को कहा है।  
  • प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी यूपी के महोबा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत करेंगे। 
  • सुप्रीम कोर्ट में पेगासस स्पायवेयर से जासूसी मामले में चल रहे केस की सुनवाई होगी। 
  • पोर्न मूवी केस में राज कुंद्रा और उनके साथी रेयान थोरपे की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। 

पंकज चौधरी  

TWITTER : @Panchobh  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six + 4 =

Related Articles

Back to top button