भारतीय मूल की प्रमिला राधाकृष्णन न्यूज़ीलैंड की मंत्री नियुक्त

भारतीय
पंकज प्रसून, वरिष्ठ पत्रकार

वे बेआवाजों की आवाज़ हैं। भारतीय मूल की प्रमिला राधाकृष्णन न्यूज़ीलैंड की मंत्री नियुक्त हुई हैं। वे पहली किवी भारतीय हैं जो इस पद पर पहुंची हैं।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा केट लौरेल अर्डरन ने उन्हें विविधता, समावेशी और नस्लीय समुदाय के विभाग का मंत्री बनाया है। इसके अलावा उनके जिम्मे सामाजिक विकास और रोजगार विभाग भी है।

41 वर्षीय प्रमिला के पिता जी का नाम रमण राधाकृष्णन और मां का नाम ऊषा है।प्रमिला का जन्म चेन्नई में हुआ था। वे सिंगापुर में पली-बढ़ी और उच्च शिक्षा के लिये न्यूज़ीलैंड चली गईं। वहां वेलिंग्टन स्थित विक्टोरिया विश्वविद्यालय से डेवलपमेंट स्टडीज में स्नातकोत्तर किया।

प्रमिला के पति का नाम है रिचर्डसन जो क्राइस्ट चर्च में आई टी प्रोफेशनल हैं।

उनके दादा जी केरल के कोच्चि के परावुर के मशहूर चिकित्सक और कम्युनिस्ट नेता थे। उन्होंने केरल राज्य के गठन में अहम भूमिका निभायी थी।

भारतीय

प्रमिला उन लोगों की आवाज़ बनकर उभरी हैं जिनकी आवाज़ नहीं सुनी जाती । जैसे घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं, शोषण के शिकार प्रवासी मजदूर।

प्रमिला दो बार से सांसद चुनी गई हैं। पिछले चौदह वर्षों से सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की नेता रही हैं। और मंत्री जेनी सेल्सा की सचिव रह चुकी हैं।

मौंगाकीकी, ओकलैंड स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र में दीवाली समारोह मनाने जा रही हैं और इसलिये अपने फेसबुक पेज पर पीली साड़ी पहने अपना चित्र पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × 1 =

Related Articles

Back to top button