देखें – पुलिस तैयारी के साथ कैसे बदमाशों का मुक़ाबला – मुठभेड़ करती है
18 जून 2009 घनश्याम केवट गैंग के साथ बांदा के जमौली गाँव में टी वी कैमरों के सामने मुठभेड़
July 5, 2020
Less than a minute
बांड के जमौली गाँव में जून २०१८ में टीवी कैमरों के सामने हुई मुठभेड़
बृज लाल
मुठभेड़ का नेतृत्व तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजलाल कर रहे थे. यह वीडियो श्री बृजलाल के सौजन्य से प्राप्त हुआ है. डकैत घनश्याम के मारे जाने से पहले एक इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए थे और दो अधिकारी घायल. तब बृजलाल गये. वे सफ़ेद अंबेसडर कार से उतरे.