UP : PM मोदी पहुंचे सुल्तानपुर, किया एक्सप्रेस वे का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार दोपहर सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे. इसके बाद अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया.
उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के लिए सुल्तानपुर पहुंचे. स्थानीय वोटर्स को लुभाने के लिए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अवधि भाषा से की. जब वे अवधि में बोल रहे थे तो सामने बैठे लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. चारों ओर से तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही थी. अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी ने और क्या कहा, आइए जानें…
मीडिया स्वराज डेस्क
उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए सुल्तानपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे. इसके बाद अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया.
अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय अवधि भाषा में किया. तकरीबन दो मिनट तक उन्होंने स्थानीय वोटर्स को लुभाने के लिए उनकी ही अवधि भाषा में उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जवने धरती पर हनुमानजी कालनेमि के बध किए रहय, ऊ धरती के लोगन के हम पांव लागित है. 1857 के लड़ाइन मा हियां के लोग अंग्रेजन का छट्ठी का दूध याद दिवाय दिहै रहै. कोयरीपुर के युद्ध भला के भुलाय सकत है. आज यह पावन धरती के पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात मिलत बा. जिहके आप सभै बहुत दिनन से अगोरत रहीं. आप सबका बहुत बहुत बधाई.
इसके बाद उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी. उन्होंने आगे कहा, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं.
पीएम ने कहा कि कुछ देर में यहां से विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए होगी, जिन्होंने डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को दशकों तक नजरअंदाज किया. पीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि पिछली सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया था. तब के मुख्यमंत्री मेरे साथ खड़े होने में भी डरते थे. उन्हें वोट बैंक खिसकने का डर था. पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था, लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.
ये एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि कुछ देर में यहां से विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को दशकों तक नजरअंदाज किया.
जितनी जरूरी देश की समृद्धि है उतनी ही जरूरी देश की सुरक्षा भी है. अभी कुछ ही देर में हमारे फाइटर प्लेन इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे. प्लेनों की गर्जना उनके कानों तक पहुंचेगी, जो सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहे हैं.
पीएम ने कहा कि UP में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि जरूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा के साथ भी तो यही हुआ था, परिवारवादी लोगों ने उनका अपमान किया था, जिसे यूपी के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं।
अगर कोई अपना घर बनाता है तो मिट्टी की जांच करता है, अन्य पहलुओं को देखता है। लेकिन पूर्व की सरकारों ने यहां बिना कनेक्टिविटी की जानकारी किए ही बस वादे कर दिए जिससे विकास कोसों दूर रहा। आज मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग अपना आपा खो रहे हैं, विचलित हो रहे हैं, ये वही लोग हैं लोग अपने समय में सफल नहीं हुए तो योगी जी की सफलता देख कर परेशान हैं।
आज प्रदेश में विकास हो रहा है तो इसका सबसे अधिक लाभ हमारी बहनों-बेटियों को मिल रहा है। घर, बिजली पानी, शौचालय, रसोई गैस मिलने से उनको सबसे बड़ी परेशानी से छुटकारा मिला है।
गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे, लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी (सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया. जिस तरह से यूपी में विकास हो रहा है. उससे साफ है कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है. पहले कितनी बिजली कटौती होती थी, कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी, यहां मेडिकल सुविधा की क्या व्यवस्था थी. पहले की सरकारों ने यूपी को ऐसा बना दिया था कि यहां राह नहीं होती थी, यहां राहजनी होती थी.
इसे भी पढ़ें:
यह भी एक सच्चाई है कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश में एक शहर दूसरे शहर से दूर रहता था. पूर्वांचल के लोगों के लिए तो लखनऊ पहुचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था. मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि यह 9 जनपदों को जोड़ेगा बल्कि यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ को उन शहरों से भी जोड़ेगा जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं.पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे. इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर का एरिया सुरक्षा घेरे में है.
इसे भी पढ़ें: