पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, लखनऊ में भी 100 के पार हुआ पेट्रोल, जानिए आपके शहर का हाल

देश में फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की जेब हल्की करने पर आमादा हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार चौथी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल 103.86 रुपये और डीजल 96.07 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की जेब हल्की करने पर आमादा हैं. देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज शुक्रवार, 22 अक्टूबर को घरेलू तेल कंपनियों के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिये गये हैं. केवल आज की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे तक का इजाफा हुआ है.

लखनऊ में पेट्रोल 103.86 रुपये और डीजल 96.07 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं, देश के चार महानगरों में से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.62 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये व डीजल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 107.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.73 रुपये लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 103.92 रुपये लीटर और डीजल 99.92 रुपये लीटर हो चुका है.

प्रमुख शहरों में आज के रेट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)

श्रीगंगानगर 119.05 109.88

मुंबई 112.78 103.63

हैदराबाद 111.18 104.32

जयपुर 114.11 105.34

बेंगलुरु 110.61 101.49

पटना 110.44 102.21

कोलकाता 107.44 98.73

नई दिल्‍ली 106.89 95.62

गुरुग्राम 104.49 96.37

नोएडा 104.08 96.26

चेन्‍नई 103.92 99.92

लखनऊ 103.86 96.07

चंडीगढ़ 102.88 95.33

रांची 101.23 100.90

स्रोत: आईओसी

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है.) 

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो चुकी है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 119.05 रुपये और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 103.86 रुपये और डीजल की कीमत 96.07 रुपये है.

यहां चेक करें कीमत

https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.

दैनिक हिन्दुस्तान की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में ही दाम क्यों सबसे ज्यादा है, जबकि राजस्थान के अन्य शहरों में रेट काफी कम है. राजस्थान देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक रेट से वैट लगाता है. श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल होने का कारण ट्रांसपोर्टेशन है, ट्रांसपोर्ट के खर्चे की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. दरअसल, पहले हनुमानगढ़ में डिपो था, जो सितंबर 2011 में बंद हो गया है. इसके बाद से अब पेट्रोल जयपुर, जोधपुर, भरतपुर से पेट्रोल मंगाना पड़ता है और इससे ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है. इससे करीब 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं. यह पैसा कंपनी नहीं देती है, बल्कि इसे ग्राहकों से वसूला जाता है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा…

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर नए मूल्य जारी करती हैं.

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

https://www.patrika.com/lucknow-news/lucknow-petrol-diesel-price-today-shocked-know-rate-7135255/

Leave a Reply

Your email address will not be published.

12 − eleven =

Related Articles

Back to top button