पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा…

पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करें ... …

हर बार की तरह इस बार भी तेल कंपनियों ने 22 जनवरी 2021, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के कीमतों में इजाफा कर दिए. पेट्रोल की कीमतों में 22-25 पैसे पर लीटर का इजाफा हुआ, वहीँ डीजल में 23-27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है.

मेट्रोपोलिटन शहरों पेट्रोल और डीजल की कीमतों इजाफा दिखा.

पेट्रोल के दामों में इजाफे के बाद पेट्रोल की कीमत दिल्ली में बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है, इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गई,.वहीँ
चेन्नई और कोलकाता में अब पेट्रोल 88.07 रुपये और 86.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

केवल पेट्रोल ही नहीं बल्कि डीजल के दामों में भी 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जिसके बाद अब डीजल का दाम बढ़ने के बाद 82.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गया ,चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80.90 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 26 पैसे प्रति लीटर से 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गया । एक सप्ताह में तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतना इजाफा देखने को मिला है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस 28 सालों तक क्यों लटका रहा!(Opens in a new browser tab)

शुक्रवार को इस तरह पेट्रोल 1.74 रुपये और डीजल 1.76 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है, जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये से ऊपर गई है। यह सितंबर 2018 के बाद पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमत देखने को मिली है।

ALT=" पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा."
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा…

कौन और कब तय करता है पेट्रोल और डीजल के रेट…

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की रिव्यु लेने के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन करने के बाद यह तय करती हैं कि आज का रेट कितना होगा .

पेट्रोल-डीजल का रेट कैसे चेक करें …

पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice‘ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।

ALT= "पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा"
पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा का असर आम लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ता है .इसलिए बहुत लोगों की राय है कि केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम कर देना चाहिए…

अमन 
अमन गुप्ता

AMAN GUPTA (VLOGGER AND YOUTUBER). STUDENT of MA IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION.
EMAIL ID- amanlkonational@gmail.com
FACEBOOK ID- coolamano14@gmail.com
YOUTUBE ID- amanlkonational@gmail.com (aman’s group)
Phone Number- 9005148585 , 9554066904

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × four =

Related Articles

Back to top button