समाजवादी पार्टी ने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने के दावे पर उठाए सवाल

(मीडिया स्वराज़ डेस्क )

6.जुलाई, 2020 . मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में पचीस करोड़ पेड़ लगाए जाने के दावे पर सवाल उठाए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के दावे के अनुसार सन् 2017 में 9 करोड़ और 2018 में 15 करोड़ वृक्ष लगे थे। अचानक सन् 2019 में 22 करोड़ पेड़ लग गए और अब सन् 2020 में 25 करोड़ वृक्षारोपण का रिकार्ड बनाया जा रहा है। 

अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, “ उत्तर प्रदेश सरकार के कथित वृक्षारोपण का ये दिखावटी दावा पूछ रहा है कि भाजपाई जनता से झूठ बोलते-बोलते क्या अब पेड़ों से भी बोलने लगे हैं? प्रदेश की 23 करोड़ की आबादी और वृक्षारोपण 25 करोड़, यह कितना व्यवहारिक और कितना सम्भव है? भाजपा के चार सालों में कितने पेड़ लगाए गए और उनमें कितने जीवित बच पाये। इसका ब्यौरा कहाँ और कैसे मिलेगा है?”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा सरकार को यह तो बताना ही चाहिए कि इतना जमीनी रकबा कहां चिह्नित हुआ जिस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।” 

जनेश्वर मिश्रा पार्क

  अखिलेश यादव ने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था। एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में 400 एकड़ जमीन में बना है। जिसमें विभिन्न किस्म के वृक्ष लगाए गए हैं। लखनऊ में ही इससे पूर्व बने डाॅ0 लोहिया पार्क में भी लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। 

जनेश्वर मिश्रा पार्क

राजधानी में पारा क्षेत्र के पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे तक अवध वन प्रभाग के अन्तर्गत समाजवादी सरकार में बड़े पैमाने पर हरित पट्टी में वृक्षारोपण किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र आज भी हरियाली से आच्छादित है। 

      इटावा के लाॅयन सफारी के एक हजार एकड़ में वृक्षारोपण किया गया। समाजवादी सरकार में एक दिन में राज्य में 5 करोड़ वृक्षारोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है। समाजवादी सरकार में ही बुन्देलखण्ड और कन्नौज में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था, जिसमें जलपुरूष श्री राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुए थे। 

     श्री यादव ने सरकार को नसीहत दी है कि, “ भाजपा को उतनी ही हांकनी चाहिए जितनी व्यवहारिक और भौतिक सत्यता के करीब हो।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve + nineteen =

Related Articles

Back to top button