यूपी के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल इंजीनियर और एमबीए भी हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने काफ़ी ऊहापोह के बाद देर शाम मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया. इससे पहले सरकार ने हितेश चंद्र अवस्थी के रिटायर होने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अस्थायी कार्यभार दिलवा दिया था.

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्री गोयल के बारे में कुछ हिचक थी, इसलिए विलम्ब हुआ. श्री गोयल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं और सत्तारूढ़ दल में उनकी अच्छी पकड़ बतायी जाती है.

मुकुल गोयल किसी जमाने में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था रह चुके हैं और वह प्रदेश में पुलिसिंग की चुनौतियाँ जानते हैं.

लखनऊ-1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर (शामली)के रहने वाले हैं।

मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं।

यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं।

इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ,एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं. यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × 4 =

Related Articles

Back to top button