रुझानों में NDA 123 सीट पर आगे, तेज प्रताप हसन पुर में पीछे

पटना: बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

सभी 241 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. इसके मुतबिक, 123 सीटों पर बीजेपी- जेडीयू गठबंधन तो 112 पर महागठबंधन को बढ़त है. अब तक के रुझान के मुताबिक आरजेडी को 75, कांग्रेस- 21, जेडीयू- 51, बीजेपी- 67, लेफ्ट- 13, वीआईपी-5, एचएएम-2 पर जीत मिली है.

Updates:-

  •  NDA 123 सीट पर आगे, तेज प्रताप हसन पुर में पीछे
  • अररिया में कांग्रेस आगे, बगहा सीट पर बीजेपी को बढ़त
  • कांटी में राजद आगे, वहीं मीनापुर में जदयू को बढ़त
  • बड़हरा और संदेश सीट पर राजद को बढ़त
  • 8 सीटों पर बीजेपी आगे, 3 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी आगे, 1 पर कांग्रेस, एक सीट पर विकासशील इन्सान पार्टी भी आगे.
  • आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, 9 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी आगे, 3 पर कांग्रेस, 3 पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर विकासशील इंसां पार्टी आगे.
  • बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना चल रही है, तस्वीरें पटना के एक मतगणना केंद्र से.
  • 96 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इनमें से 44 पर एनडीए और 48 पर महागबंधन को बढ़त है. वहीं चार पर अन्य आगे चल रहे हैं.
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहला रुझान एनडीए के पक्ष में आया है.
  • तीसरे रुझान में आरजेडी गठबंधन को बढ़त दिख रही है. सीपीआईएमएल उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
  • दूसरा रुझान भी एनडीए के पक्ष में आया है. हरनौत सीट से जेडीयू उम्मीदवार हरि नारायण सिंह आगे चल रहे हैं.
  • मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी.
  • सुबह आठ बजे शुरू होगी मतों की गिनती.

17वीं बिहार विधानसभा के लिए 243 सीटों पर चुनाव

बता दें कि 17वीं बिहार विधानसभा के लिए 243 सीटों पर चुनाव तीन चरणों में हुआ है. 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई. इस पहले चरण में 55.68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान 94 सीटों पर 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई और तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग सात नवंबर को 78 सीटों पर हुई जिसमें 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

7 + 8 =

Related Articles

Back to top button