साबरमती आश्रम : बापू की विरासत बचाने के लिए और लोग भी गुजरात हाईकोर्ट जाएँ – तुषार गांधी
साबरमती आश्रम : बापू की विरासत बचाने के लिए और लोग भी गुजरात हाईकोर्ट जाएँ – तुषार गांधी।तुषार गांधी ने MEDIA SWARAJ YOUTUBE चैनल से बातचीत में यह बात कही। उनसे बात कर रहे थे बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी।
महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर साबरमती आश्रम के पुनर्निर्माण या पुनर्विकास की योजना का विरोध किया है.इस जनहित याचिका में कहा गया है कि साबरमती सत्याग्रह आश्रम स्मारक के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित परियोजना महात्मा गांधी की व्यक्तिगत इच्छाओं और वसीयत के विपरीत है. साथ ही, इससे स्वतंत्रता आंदोलन का यह मंदिर और स्मारक, एक आकर्षक वाणिज्यिक पर्यटक स्थल के रूप में बदल जाएगा. देश भर के गांधी जनों ने हाल ही में बापू के आश्रम को बचाने के लिए सेवाग्राम से साबरमती आश्रम अहमदाबाद तक संदेश यात्रा निकाली और देश भर में प्रार्थना सभाएँ किन। लेकिन सरकार ने अभी तक अपने रुख़ में कोई परिवर्तन नहीं किया है।